Breaking NewsNational

PM मोदी कर रहे अफसरों के साथ इमरजेंसी मीटिंग, लॉकडाउन समेत बड़े फैसले लिए जा सकते हैं

देश में कोरोना की तीसरी लहर कहर बरपा रही है। तेजी से बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफसरों के साथ इमरजेंसी मीटिंग कर रहे हैं। इस वर्चुअल मीटिंग में देश में कोरोना के हालात की समीक्षा की जा रही है। तीसरी लहर को लेकर तैयारियों का जायजा भी लिया जा रहा है। देश में पॉजिटिविटी रेट 10% से ऊपर निकल चुका है। ऐसे में मोदी संक्रमण थामने के लिए लॉकडाउन जैसे सख्त कदम उठाने के निर्देश दे सकते हैं।

Sponsored

 

 

समीक्षा बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, कैबिनेट सचिव राजीव गाबा, गृहसचिव अजय भल्ला, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, ICMR के डीजी समेत कई अधिकारी मौजूद हैं।

Sponsored

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी 22 दिसंबर और 26 नवंबर को कोरोना के हालात की समीक्षा कर चुके हैं। दोनों ही मीटिंग में PM ने टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर दिया था। उन्होंने दवाइयों और ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर भी निर्देश दिए थे।

Sponsored

Comment here