AccidentADMINISTRATIONBankBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATEUncategorized

एथेनाल उत्पादन के मामले में पूरे देश में बिहार सबसे आगे, 50 प्रतिशत काम पूर्ण

एथेनाल प्रोडक्शन के सेक्टर में शीघ्र ही बिहार पूरे देश में सबसे ज्यादा उत्पादन प्लांट वाला राज्य बन जाएगा। उद्योग विभाग की जानकारी के मुताबिक शीघ्र ही आठ नई इथेनॉल प्लांट इकाई का निर्माण पूर्ण हो जाएगा। इन आठ कंपनियों के निर्माण का 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। भोजपुर जिले में दो नयी उत्पादन प्लांट बनकर तैयार है। वहीं, पूर्णिया में एक अतिआधुनिक उत्पादन प्लांट ने अपना प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। एक अन्य प्लांट भी उत्पादन मे है।

Sponsored

Sponsored

 

इन आठ स्थानों पर नयी उत्पादन इकाई पहचान में आएंगी

 

जिन आठ स्थानों पर नयी एथेनाल उत्पादन प्लांट ने अपना 50 फीसदी काम पूरा कर लिया है, उनमें दो जिले में आधा दर्जन हैं। नालंदा में तीन नई एथेनाल प्लांट का निर्माण जारी है। इसी तरह मुजफ्फरपुर में तीन नयी एथेनाल प्लांट का निर्माण जल्द पूरा होगा। इनके अलावा एक-एक उत्पादन प्लांट बक्सर तथा बेगूसराय में 50 फीसदी तक बन कर तैयार है। भोजपुर जिले में दो नयी उत्पादन प्लांट बनकर तैयार है।

Sponsored

पेट्रोलियम कंपनी ने बिहार में एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट के बाद जो नतीजे जारी किए था उसके तहत हर साल 18.50 करोड़ लीटर एथेनाल पेट्रोलियम कंपनी को करनी थी। फिर यह कोटा 35.28 करोड़ लीटर का हो गया। एथेनाल की आपूर्ति जिन कंपनियों को करनी है उनमें बिहार डिस्टलरीज एंड बाटलर्स प्राइवेट लिमिटेड, भारत ऊर्जा डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड, पटेल एग्री इंफ्रांस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की तीन यूनिट, मुजफ्फरपुर बायो फ्यूएल्स प्राइवेट लिमिटेड, नैचुरल्स डेयरी प्राइवेट लिमिटेड, आदृति एक्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड, ईस्टर्न इंडिया बायो फ्यूएल्स प्राइवेट लिमिटेड, चंद्रिका पावर प्राइवेट लिमिटेड, भारत प्लस एथेनाल प्राइवेट लिमिटेड, न्यूवे होम्स प्राइवेट लिमिटेड, वीनसविधान एक्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड, साहू एग्रो बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड का नाम शामिल है।

Sponsored

Comment here