Uncategorized

बिहार बोर्ड ने जारी की स्क्रूटनी की तारीख, स्टूडेंट्स एक अप्रैल से करें आवेदन

बिहार बोर्ड ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 के परीक्षाफल (Bihar Board 12th Result 2021 Updates) के साथ स्क्रूटनी की तिथि भी जारी कर दी है। जो छात्र अपने अंक से संतुष्ठ नहीं हैं, वो स्क्रूटनी के लिए एक अप्रैल से आवेदन कर सकते हैं। छात्र किसी एक विषय या एक से अधिक विषय के प्राप्तांक के संतुष्ट नहीं होने पर स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Sponsored

विद्यार्थियों को स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने का मौका सात अप्रैल तक मिलेगा। स्क्रूटनी के ऑनलाइन आवेदन biharboardonline. bihar. gov. in पर किया जायेगा। स्क्रूटनी के प्रति विषय 70 रूपये शुल्क निर्धारित है।

Sponsored

Muzaffarpur Wow Ads Insert Website

Sponsored

बता दें कि बिहार बोर्ड ने शुक्रवार को इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। कुल पास प्रतिशत 78.04 फीसदी रहा जो कि पिछले वर्ष (80.44 फीसदी) के मुकाबले 2.4 फीसदी कम है। आर्ट्स में 77.97 फीसदी, कॉमर्स में 91.48 फीसदी और विज्ञान में 76.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। आर्ट्स में मधु भारती और कैलाश कुमार ने 463 अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉप किया। कॉमर्स में सुगंधा कुमारी ने 471 अंकों और साइंस में सोनाली कुमारी ने 471 अंकों के साथ टॉप किया।

Sponsored

विद्यार्थी onlinebseb.in व biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा livehindustan.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Sponsored

Sponsored

Input: hindustan

Sponsored

Comment here