---Advertisement---

अभी—अभी : लता दी को श्रद्धाजंलि देने शिवाजी पार्क पहुंचे पीएम मोदी, हाथ जोड़ किया प्रणाम

लता जी का पार्थिव शरीर शिवाजी पार्क पहुंच गया है, अब से कुछ देर बाद उनका अंतिम संस्कार होगा। उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर के बेटे आदित्य मुखाग्नि देंगे। यहां बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने लता जी को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्वर कोकिला के अंतिम दर्शन के लिए शिवाजी पार्क पहुंच गए हैं।

 

इससे पहले, सेना के जवान लता जी के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर घर से बाहर लाए। इसके बाद आर्मी, नेवी, एयरफोर्स और महाराष्ट्र पुलिस के जवानों ने उनकी अर्थी को कंधा दिया। उनका पार्थिव शरीर फूलों से सजे सेना के ट्रक में रखकर शिवाजी पार्क ले जाया गया। मुंबई के हजारों लोग लता ताई को अंतिम विदाई देने सड़कों पर उतर आए। लता जी की पार्थिव देह दोपहर 1.10 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल से उनके घर पहुंची थी।