Sponsored
Breaking News

50 घंटे बाद बड़ी बेटी के बयान पर हत्या का केस दर्ज, गांव के ही पिता-पुत्र सहित 3 को बनाया आरोपी

Sponsored

जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर दक्षिण गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की सामूहिक आत्महत्या मामले में 50 घंटे बाद मंगलवार को मृतक की बड़ी बेटी काजल कुमारी के बयान पर पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें मृतक की बेटी ने अपने पड़ोसी स्व. रामशरण झा के पुत्र श्रवण झा उर्फ मन्नु झा, उसके पुत्र मुकुंद झा व एक अन्य ग्रामीण अर्जुन सिंह के पुत्र बच्चा सिंह को नामजद किया है. दर्ज कराए गए प्राथमिकी में काजल ने बताया है कि पांच साल पूर्व उसके दादा-दादी ने श्रवण झा से तीन लाख रुपए कर्ज लिए थे, जिसके एवज में वह ब्याज समेत 15 से 17 लाख रुपए मांग रहे थे. इसके लिए गुहार लगाने के बावजूद मेरे परिवार को लगातार प्रताड़ित किया करते थे.

Sponsored

इसी तरह एक अन्य ग्रामीण बच्चा सिंह से भी दो लाख कर्ज लिया था. वह भी बराबर उनके परिवार को पैसे वापस देने को लेकर प्रताड़ित किया करता था. इन लोगों ने ही अपने अज्ञात सहयोगियों के साथ उसके पिता, मां, दादी और दो मासूम भाई की हत्या कर फंदे से झूला दिया. मेरी छोटी बहन निभा बगल के कमरें में सोई हुई थी, जिसे इस घटना का आभास तक नहीं हो पाया. इधर, घटना के तीसरे दिन भी दलसिंहसराय एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर मामले की विस्तृत तफ्तीश में जुटकर परिजनों से आवश्यक जानकारियां जुटाई. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. नामजद आरोपी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है.

Sponsored

आरोपी मन्नू झा ने खुद को बकाया निर्दोंष

Sponsored

इस संबंध में आरोपी मन्नू झा ने एबीपी न्यूज को बताया कि मैंने कोई कर्ज मृतक मनोज व उनके परिवार को नहीं दिया था. न ही मैंने मनोज समेत उनके परिवार के पांच लोगों की हत्या की है. मृतक की बेटियां मुझपर झूठा आरोप लगा रही हैं. मैं निर्दोष हूं. मुझे फंसाया जा रहा है. मन्नू ने बताया कि मनोज गांव में कई लोगों से कर्ज लिया हुआ था और किसी को पैसा लौटाता नहीं था. वह सब से गाली गलौत करता था.

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored