Sponsored
ADMINISTRATION

2 अप्रैल से शुरू हो रहा चैत्र नवरात्र, 10 अप्रैल को मनेगी रामनवमी, जानिए पूरा टाइम टेबल

Sponsored

PATNA-2 अप्रैल से चैत्र नवरात्र, 10 अप्रैल को मनेगी रामनवमी : चैत शुक्ल नवमी रविवार 10 अप्रैल को पुष्य नक्षत्र कर्क राशि के चंद्रमा में रामनवमी मनाई जाएगी। वर्षों बाद इस बार रामनवमी के दिन पुष्य नक्षत्र और कर्क राशि का संयोग बन रहा है। इससे पहले भारतीय सनातनी नववर्ष 2079 के आरंभ के साथ 2 अप्रैल को चैती नवरात्र भी शुरू होगा। ज्योतिर्विद विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. राजनाथ झा के अनुसार चैती नवरात्र का महत्व इसलिए बढ़ जाता है कि नए हिन्दू नववर्ष आरंभ के साथ इस नवरात्र में माता दुर्गा एवं सूर्य के साथ भगवान श्रीराम, भगवान श्री विष्णु व हनुमान जी की पूजा का संयोग इसी नवरात्र के बीच बनता है। शास्त्रों में वर्णित है कि चैत्र नवरात्र में भगवान विष्णु के दो अवतार हुए थे। पंचमी तिथि को मत्स्यावतार और नवमी तिथि को राम अवतार।

Sponsored

9 अप्रैल को महाअष्टमी
इस वर्ष वर्ष 7 अप्रैल को सूर्य षष्ठी व्रत का सायं कालिक अर्घ्यदान व 8 अप्रैल को प्रात:कालिक अर्घ्यदान के साथ मां भगवती का पट खुलेगा। इसी दिन रात्रि बेला में निशा पूजा मनाई जाएगी। 9 अप्रैल को महाअष्टमी व्रत, 10 अप्रैल को महानवमी व्रत के साथ रामनवमी व्रत, भगवान श्रीराम का अवतरण दिवस, हनुमान जी को ध्वजा दान, श्री सीताराम पूजन दर्शन व दीक्षा ग्रहण का विशिष्ट महत्व है। 11 अप्रैल को चैती नवरात्र के विजयादशमी के साथ अपराजिता पूजा और देवी का विसर्जन, जयंती धारण और रामनवमी व्रत का पारण होगा।

Sponsored

चैती नवरात्र की प्रमुख तिथियां
{2 अप्रैल : सनातन नववर्ष 2079 का आरंभ और बासंतिक नवरात्र का कलश स्थापन {3 अप्रैल : रेमंत पूजा {4 अप्रैल : गौरी तृतीया व्रत व गणेश चौठी व्रत वनिरामिश भोजन
{5 अप्रैल : चैती छठ का नहाय-खाय {6 अप्रैल : चैती छठ का खरना व भगवान विष्णु का मत्स्यावतार दिवस {7 अप्रैल : सूर्य षष्ठी व्रत छठ का सांयकालिक अर्घ्यदान और मां दुर्गा का बिल्वाभिमंत्रण {8 अप्रैल : प्रात:कालिक अर्घ्यदान, छठ व्रत का पारण और दुर्गा जी का पट खुलेगा और रात्रि में निशा पूजा {9 अप्रैल : महाअष्टमी व्रत {10 अप्रैल : महानवमी व्रत रामनवमी, भगवान श्रीराम का अवतरण दिवस, हनुमान जी का ध्वज दान {11 अप्रैल : विजयादशमी, अपराजिता पूजा, देवी विसर्जन, जयंती धारण और रामनवमी व्रत का पारण

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored