Sponsored
Breaking News

हॉलीवुड की इस फिल्म में जलवा बिखेर रही बिहार की बेटी और अभिनेत्री नीतू चंद्रा

Sponsored

बॉलीवुड के साथ तमिल, तेलुग, कन्नड़ समेत कई भाषा की फिल्मों में काम कर चुकीं बिहार की बेटी अभिनेत्री नीतू चंद्रा श्रीवास्तव ने हॉलीवुड में भी कदम रख दिया है।

Sponsored

नीतू चंद्रा श्रीवास्तव डायरेक्टर केलि मैडिसन की फिल्म ‘नेवर बैक डाउन रिवोल्ट’ में एक्शन अवतार में नजर आईं हैं। इस फिल्म के निर्माता क्रैग बौम्गारटेन, डेविड जिलोन, बेन जैक्स हैं।

Sponsored
बिहार की बेटी अभिनेत्री नीतू चंद्रा श्रीवास्तव

नीतू चंद्रा का एक्शन

अपने फिल्म के प्रमोशन को लेकर पटना पहुंची नीतू चंद्रा श्रीवास्तव ने कहा, ”बॉलीवुड से लेकर साउथ तक मैंने कई फिल्में कीं, लेकिन फिर भी मैं अपने आप में इन्कंम्प्लीट फील कर रही थी।

Sponsored

मेरा सपना था कि हॉलिवुड फिल्मों में काम करूं क्योंकि मुझे एक्शन फिल्म करने का शौक बहुत पहले से था, पर इंडिया में इसका मौका नहीं मिला।”

Sponsored
नीतू चंद्रा श्रीवास्तव डायरेक्टर केलि मैडिसन की फिल्म ‘नेवर बैक डाउन रिवोल्ट’ में नजर आएँगी

नीतू चंद्रा ने आगे कहा, ”एक्शन फिल्में नहीं मिलने की वजह से ऐसा लगता था कि कुछ अधूरा सा रह गया है क्योंकि मैं ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की ब्रांड एम्बेसडर भी हूं। ऐसे में एक्शन की तरफ मेरा झुकाव रहा है।

Sponsored

2017 में मैंने इरफान खान को इस बारे में मैसेज किया, जो हॉलीवुड में काम कर चुके थे। उन्होंने मुझे भरपूर स्पोर्ट किया जबकि उस वक्त इंटरनेशनल में काम करने के लिए वर्क वीजा और कई लीगल चीजें थीं। आखिरकार मुझे ब्रेक मिला और 2021 में मैंने फिल्म पूरी कर ली और अब रिलीज हो चुकी है।”

Sponsored

बिहार का नाम हॉलीवुड में कर रही हूं रौशन

नीतू चंद्रा कहती हैं, ”मुझे गर्व है कि मैं बिहार का नाम हॉलीवुड में भी रौशन कर रही हूं और मेरी फिल्म के निर्माता निर्देशक बिहार को जानते हैं। इतना ही नहीं वे लोग बिहार आना भी चाहते हैं।

Sponsored

उनके मन में बिहार की पहचान बुद्धिज्म को लेकर व्यापक है। फिल्म में अपने किरदार को लेकर नीतू चंद्रा श्रीवास्तव ने कहा कि मेरा किरदार हमेशा डिफरेंट रहा है।

Sponsored
नीतू चंद्रा बिहार का नाम हॉलीवुड में कर रही रौशन

मैं हर फिल्म में अलग नजर आयी हूं। मेरी सोच है कि मैं अलग-अलग भूमिका को परफॉर्म करूं और उसमें अपना 100 परसेंट दूं। इस फिल्म में भी मेरा किरदार काफी अलग है, जिसके लिए मैंने खूब मेहनत की है।”

Sponsored

भोजपुरी भाषा को लेकर भी काम

बिहारी अभिनेत्री ने आगे कहा कि मैं भोजपुरी भाषा को लेकर भी काम की हूँ और अपने भाई नितिन चन्द्र के साथ मिलकर चंपारण टॉकीज से फिल्में भी प्रोड्यूस करती हूं।

Sponsored

इनकी मानें तो हमारी भाषा को हमारी जरूरत है, पर जब हम भोजपुरी फिल्मों के पोस्टर देखते थे तब हमें लगता था कि भोजपुरी में भोजपुरी के लिए ऐसे पोस्टर लगाना सही नहीं है।

Sponsored

इसी कारण भोजपुरी में सुधार लाने के लिए हमने अपनी भाषा के लिए काम करने का मन बनाया और हम उस पर भी काम कर रहे हैं।

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored