Breaking NewsNational

वाह! 14 साल की दीक्षा ने ब्लैक होल-भगवान पर लिखा सिद्धांत, NASA ने ऑफर की फैलोशिप

महाराष्ट्र के औरंगाबाद की रहने वाली 14 साल की दीक्षा शिंदे ने भारत का नाम दुनियाभर में रौशन किया है. NASA ने उनका सिलेक्शन फेलोशिप के लिए किया है. उन्हें नासा के एमएसआई फैलोशिफ वर्चुअल पैनल पर पैनलिस्ट के रूप में चुना गया था.

Sponsored

 

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, मैंने ब्लैक होल और गॉड पर एक थ्योरी लिखी थी. इसे काफी पसंद किया गया और इसी के आधार पर उन्हें ये फेलोशिप मिली है. 14 साल की छोटी सी उम्र में लिखी गई उनकी थ्योरी काफी पसंद की गई है.

Sponsored

diksha shindediksha shinde

Sponsored

 

नासा के लिए दीक्षा ने तीन प्रयास किए थे. इसके बाद उनके एप्लिकेशन को स्वीकार किया गया. नासा ने उन्हें उनकी वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखने के लिए कहा था. इसे दीक्षा ने बहुत ही बेहतर तरीके से लिखा, जिसकी  सबने तारीफ की.

Sponsored

Sponsored

दीक्षा के पिता कृष्णा शिंदे एक स्कूल में प्रिंसिपल हैं. उनकी मां रंजना शिंदे ट्यूशन क्लास लेती हैं. दीक्षा अक्टूबर 2021 में एक सम्मेलन में भाग लेंगी, जिसका पूरा खर्च नासा उठाएगा.

Sponsored

Input: Indiatimes

Sponsored

Comment here