Sponsored
Breaking News

रुक गया पटना का बुलडोज़र अभियान, हाई कोर्ट का आदेश- तोड़फोड़ तुरंत बंद करो, DM हाजिर हो

Sponsored

वे भोले नहीं हैं। सब कुछ जानते बुझते लोगों ने पटना के राजीव नगर में जमीन ली। थाना को घूस देकर मकान बनवाया। अब अवैध निर्माण हटाया जा रहा है तो फिर हाहाकार क्यों? खरीददार तो सजा पा गये। पुलिसवाले और भू माफिया को कब सजा मिलेगी? सवाल यह भी है कि अधिग्रहित जमीन की रजिस्ट्री कैसे हो गई? अवैध निर्माण कराने के एवज में राजीवनगर और दीघा थाने की अकूत कमाई का शेयर कहां-कहां बंटा? क्या इसकी कभी जांच होगी? सजा मिलेगी? आम तो आम बड़े बड़े हाकिमों ने वहां अपनी अवैध हवेली खड़ी कर ली है। यानी बहती गंगा में हाथ धोने से कोई बचा नहीं।

Sponsored

पटना के राजीव नगर में बुलडोजर पर हाईकोर्ट की ब्रेक, दो दिन अतिक्रमण हटाने पर रोक, DM को नोटिस

Sponsored

बिहार की राजधानी पटना में राजीव नगर इलाके के नेपाली नगर में अतिक्रमण पर चल रही बुलडोजर कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने दो दिनों के लिए रोक लगा दी है। साथ ही पटना हाईकोर्ट के जज संदीप कुमार ने राजधानी के जिला अधिकारी चंद्रशेखर को तलब किया है। इस मामले की सुनवाई के दौरान पटना हाईकोर्ट ने लोगों के सालों से बने घरों को उजाड़ने पर आश्चर्य भी जताया है। बुधवार 6 जुलाई को अदालत इस मामले में फिर सुनवाई करेगी।

Sponsored

गौरतलब है कि इस मामले में पटना हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में याचिकाकर्ता की ओर से बताया गया कि राज्य की नीतीश कुमार सरकार और आवास बोर्ड ने गैर कानून तरीके से सैंकड़ों मकानों को तोड़ दिया है। याचिका में कहा गया कि यह कार्रवाई दीघा लैंड सेटलमेंट एक्ट के तहत नहीं की गई है, जबकि यह एक्ट इसी के लिए बनाया गया है। याचिका में कहा गया कि नीतीश सरकार और आवास बोर्ड का कार्य पूरी तरह गैरकानूनी है।

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored