BIHARBreaking NewsNational

रक्षाबंधन पर बिहार सरकार का बहनो को तोहफा, सिटी सेवा की बसों में करेंगी मुफ्त सफर

पटना. परिवहन विभाग रक्षाबंधन के दिन 22 अगस्त को महिलाओं को एक सौगात देने जा रहा है. इस दिन महिलाएं बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सिटी सर्विस बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी.

Sponsored

उस दिन बस में सफर करने के लिए उन्हें किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा. परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि सिटी सर्विस की बसों में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने और सुरक्षित सफर के लिए रक्षाबंधन पर विशेष सुविधा दी जायेगी.

Sponsored

रक्षाबंधन पर मुफ्त यात्रा के लिए कई संगठनों ने अनुरोध किया गया है. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से पटना में कुल 125 सिटी सर्विस बसें चलायी जा रही हैं.

Sponsored

इनमें 70 बसें सीएनजी और 14 इलेक्ट्रिक बसे हैं. इन सभी बसों में रक्षाबंधन के दिन महिलाओं और युवतियों के लिए यात्रा पूरी तरह फ्री रहेगी.

Sponsored

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक श्याम किशोर के अनुसार सिटी बसों में सफर के लिए महिलाओं को मंथली पास में पूर्व से ही विशेष छूट दी जा रही है. इसके साथ ही सभी बसों में 65% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गयी हैं.

Sponsored

 

Input: DTW News

Sponsored

Comment here