Sponsored
Breaking News

मुजफ्फरपुर में सदर अस्पताल के जी-5 बिल्डिंग का निर्माण शुरू, इन स्वास्थ्य सुविधाओं का होगा विस्तार

Sponsored

आधारशिला रखे जाने के डेढ़ साल के बाद सदर अस्पताल कैंपस में मल्टी स्टोरेज जी-5 बिल्डिंग बनाने का काम प्रारंभ हो गया है। सीएसआर फंड से इसको बनाया जा रहा है और लगभग तीन भवन का निर्माण 80 करोड़ की राशि खर्च कर किया जाना है। केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने डेढ़ साल पहले इसकी आधारशिला रखी थी। इसमें रोगियों के स्वजनों के ठहरने हेतु बैटिंग रूम और नया ओपीडी भवन, माॅडल अस्पताल भवन और मल्टी स्टाेरिज जी-5 बिल्डिंग बनाने की कवायद शुरू हो गई है।

Sponsored

पुराने महिला वार्ड के पास में जर्जर खपरैल बिल्डिंग को ध्वस्त कर उसी जगह पर जी-4 बिल्डिंग, हथुआ वार्ड के ठीक सामने खाली जमीन पर जी-5 बिल्डिंग जबकि डीपीएम कार्यालय के नजदीक जी-5 बिल्डिंग का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। मल्टी स्टाेरीज बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लाेर पर ओपीडी एवं ऊपरी माले पर रोगियों के स्वजनों के ठहरने हेतु रूम और डॉरमेट्री बनेंगे।

Sponsored
प्रतीकात्मक चित्र

सबसे ऊपरी माले पर उपाधीक्षक, अन्य अधिकारियों का दफ्तर और सिविल सर्जन होगा। दूसरे माले पर ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू एवं जनरल वार्ड, जबकि तीसरे मंजिल पर मीटिंग-वेटिंग हाॅल, लेबाेरेटरी, व अन्य विभाग हाेंगे। बता दें कि बिहार सरकार इन दिनों राज्य के अस्पताल की हालत सुधारने पर खासा ध्यान दे रही है। विभाग के मंत्री मंगल पांडे काफी चौकस ध्यान दे रहे हैं। (इस आर्टिकल में प्रयोग किए गए चित्र प्रतीकात्मक है।)

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored