BIHARBreaking NewsSTATE

बिहार की बेटी दीक्षा का कमाल, गूगल ने दिया 57 लाख रुपये का सेलरी पैकेज, पटना IIT का जलवा

दीक्षा ने बढ़ाया IIT पटना का मान, दीक्षा को गूगल ने दिया अब तक का सबसे बड़ा पैकेज जानिए : जबसे राजधानी पटना में आईआईटी पटना की स्थापना हुई है तब से आईआईटी पटना एक के बाद एक नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना की छात्रा इस साल अब तक की सबसे बड़ी पैकेज गूगल के द्वारा दिया गया है आपको बता दूं कि इसबार आईआईटी पटना में 50 से अधिक कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए आई थी यह केंपस प्लेसमेंट पूरी तरह से वर्चुअल मूड में की गई थी।

Sponsored

इसकी जानकारी ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल इंचार्ज कृपाशंकर सिंह ने दी उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस बार कई रिकॉर्ड टूटे हैं और छात्र-छात्राओं ने अपनी मेघा से संस्थान का नाम भी ऊंचा किया है आपको बता दूं कि आईआईटी पटना में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, गोल्डमैन सहित कई बड़ी कंपनियां कैंपस सिलेक्शन के लिए आई थी।

Sponsored

आईआईटी पटना की छात्रा दीक्षा को मिला अभी तक का सबसे बड़ा पैकेज इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी पटना की छात्रा दीक्षा बंसल को अभी तक का सबसे ज्यादा पैकेज मिला है गूगल ने दीक्षा को 54.57 लाख का पैकेज दिया है जबकि इसके बाद एमटेक के रंजीत को 52.5 लाख का पैकेज मिला है उनको यह पैकेज इंटेक्स की तरफ से दी गई है इस साल तकरीबन 223 छात्र विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों में अव्वल कैंपस सिलेक्शन के माध्यम से सिलेक्ट किए गए हैं रिक्रूटमेंट प्रोसेस में इस साल 50 से ज्यादा नई कंपनी ने हिस्सा लिया है जो आईआईटी पटना की कॉरपोरेट्स जगत में बढ़ती हुई साख को दर्शाता है।

Sponsored

आपको बता दूं कि बीटेक की छात्र की औसत शैली 2016 से 17 के बीच 9 दशमलव 9.3 लाख थी वह 2017 से 18 के बीच 11.1 2018 से 2019 के बीच 13.5 लाख 2019 से 20 के बीच 14.7 वही 2020 से 21 के बीच 16.17 लाख हो गई वही एमटेक की औसत सैलरी की बात की जाए तो 2018 से 19 के बीच 9.95 लाख थी वही 2019 से 2020 के बीच 12.7 लाख थी इसके साथ 2020 से 2021 के बीच 12.11 लाख हुई।

Sponsored

 

Input: Daily Bihar

Sponsored

Comment here