Sponsored
BIHAR

भारत के पहले Wheelchair Food Delivery Boy गणेश मुरुगन, जिन्होंने मजबूरी से नहीं मज़बूती से जीना सीख लिया

Sponsored

देखूंगा नहीं मेरे आगे चाहे कठिनाई की लहर या फिर आग का दरिया होगा, तैर कर पार कर लूंगा क्योंकि ये हौसला मेरा जरिया होगा.

Sponsored

ये लाइन इस इंसान पर बिलकुल फिट बैठती है. उसने उन लोगों को गलत साबित कर दिया जो कहते हैं कि दिव्यांग जिंदगी में कुछ कर नहीं सकते. देश के पहले व्हीलचेयर फ़ूड डिलीवरी बॉय हैं गणेश मुरुगन. वो अपने बुलंद हौसले और आत्मविश्वास से कई लोगों को प्रेरणा दे रहे हैं. गणेश व्हीलचेयर पर फ़ूड डिलीवरी करते हैं.

Sponsored

TV9

Sponsored

गणेश मुरुगन चेन्नई के रहने वाले हैं. उनकी कहानी को आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.

Sponsored

 

उन्होंने गणेश की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मिलिए भारत के पहले व्हीलचेयर फूड डिलीवरी बॉय गणेश मुरुगन से. वे अपनी व्हीलचेयर पर फ़ूड डिलीवरी करते है. चेन्नई के दिव्यांग गणेश मुरुगन ने परिस्थितियों से समझौता किए बगैर रास्ता निकाला और आत्मनिर्भरता की राह थामी. वे उन सभी के लिए प्रेरणा हैं जो मुसीबतों से लड़ने की जगह झुक जाते हैं.”

Sponsored

 

दीपांशु काबरा ने बताया कि गणेश की इस खास व्हीलचेयर को IIT मद्रास में एक स्टार्ट-अप द्वारा डिजाइन किया गया है. टू-इन-वन मोटर चालित व्हीलचेयर को एक बटन दबाने पर अलग किया जा सकता है और पिछला हिस्सा एक साधारण व्हीलचेयर में भी बदल जाता है.

Sponsored

NDTV

Sponsored

उन्होंने आगे बताया कि स्टार्ट-अप ने अब तक 1300 व्हीलचेयर बनाए है. इसे चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है और एक बार चार्ज करने पर यह 25 किमी का सफर तय करती है. इस पोस्ट की गई गणेश की कहानी पर लोग अपनी अलग अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored