Sponsored
Breaking News

बिहार में 6000 नए डीलरों की होगी बहाली, विधानसभा में नीतीश कुमार के मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

Sponsored

PATNA-बिहार में 6000 नए डीलरों की होगी बहाली, विधानसभा में नीतीश कुमार के मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, मंत्री ने कहा- अगले तीन माह में 6 हजार पीडीएस डीलर बहाल होंगे : खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि राज्य में जन वितरण प्रणाली के छह हजार डीलरों की बहाली जल्द होगी। कोरोना के कारण इसमें थोड़ी देर हुई है। लेकिन अब आगे तीन महीने में बहाली की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। जदयू के डॉ. संजीव कुमार सिंह के तारांकित प्रश्न का मंत्री जवाब दे रही थी। मंत्री ने कहा कि राज्य में 8.71 करोड़ खाद्य सुरक्षा योजना के लाभुकों की संख्या को लेकर देखें तो हर 1500 लाभुक पर एक पीडीएस है। राज्य में जन वितरण के कुल 55 हजार 304 दुकान स्वीकृत हैं। कार्यरत दुकानों की संख्या 49 हजार 381 है।

Sponsored

रिक्त लगभग छह हजार दुकानों की बहाली की जा रही है। इसको लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि राज्य में इस साल का लक्ष्य 45 लाख टन धान खरीदने का था और 15 फरवरी तक 44.90 लाख टन की खरीद हो गई। खरीद में तेजी लाने के लिए प्रगति के आधार पर लक्ष्य घटाया-बढ़ाया जाता है। कांग्रेस के प्रेमचंद्र मिश्रा के तारांकित प्रश्न का मंत्री जवाब दे रही थी। उन्होंने मधुबनी में धान खरीद का टार्गेट अंतिम समय में कम कर देने का मामला उठाया था।

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored