Sponsored
Breaking News

बिहार में एक और शानदार बस स्टैंड को मंज़ूरी, 50 एकड़ में बनेगा नया बसअड्डा 217.46 करोड़ जारी

Sponsored

नए वर्ष में बिहार वासियों के लिए एक और शानदार बस स्टैंड बनकर तैयार हो जाएगा,  बिहार का सबसे व्यस्त बस स्टेशन बिहार के पटना जिले में स्थित है।  पहले मीठापुर स्थित बस स्टैंड में भीड़ तथा कम जगह को देखते हुए बस स्टेशन को पटना गया रोड में अंतर राज्य बस टर्मिनल पटना के नाम से बनाया गया है।

Sponsored

इस बस स्टैंड में तमाम आधुनिक सुविधाए एवं पर्याप्त जगह उपलब्ध है,  लेकिन दक्षिण बिहार के जिलों के बस यात्रियों के लिए बिहार सरकार ने एक और नया बस स्टैंड  बनाने का निर्णय लिया है।  यह नया बस स्टैंड को बिहटा के कन्हौली में पाटली के नाम से बनाया जाएगा।

Sponsored

आपको बता दें कि इस बस स्टैंड पर कुल 217.46 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।  जिसकी मंजूरी भी मिल चुकी है इस पैसे से 50 एकड़ जमीन में पाटली के नाम से नया बस स्टेशन बनाया जाएगा।  इस बस स्टैंड के बन जाने से दक्षिण बिहार के बस यात्रियों के लिए सफर और भी आसान हो जाएगा।

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored