Sponsored
ADMINISTRATION

बिहारवासियों को रेलवे की सौगात, इन रूटों पर शुरू होगा राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन

Sponsored

भारतीय रेल बिहार के लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। बिहार के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होती दिख रही है, दो नए राजधानी ट्रेनों की सौगात बिहार को मिल सकती है। दोनों राजधानी ट्रेन के परिचालन शुरू होने से उत्तर बिहार के यात्रियों को सबसे ज्यादा लाभ होगा।

Sponsored

दोनों राजधानी ट्रेन परिचालन के लिए रेलवे मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। रेलवे मुख्यालय इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है तो राजधानी एक्सप्रेस न्यू जलपाइगुड़ी से कटिहार-सहरसा-दरभंगा-सीतामढी होते हुए नरकटियागंज-गोरखपुर और दूसरी राजधानी ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी-कटिहार-जोगबन्नी-सुपौल- दरभंगा-सीतामढ़ी के रास्ते नरकटियागंज गोरखपुर रूट में चलाई जाएगी। इस रोड पर राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन से उत्तर बिहार के लगभग सभी जिला मुख्यालय राजधानी एक्सप्रेस से जुड़ जाएगा। बता दें कि इन क्षेत्रों के लोग बड़ी तादाद में रेल से सफर करते हैं। इस रुट पर कोई भी राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन नहीं होता है।

Sponsored

राजधानी ट्रेन का परिचालन अगर इस रूप में होता है तो हवाई जहाज के विकल्प के तौर पर लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि दरभंगा में एयरपोर्ट शुरू होने से बड़े पैमाने पर उत्तर बिहार के लोग हवाई सफर कर रहे हैं। गौरतलब हो कि नई दोनों रूटों पर न्यू जलपाईगुड़ी से रक्सौल तक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन का भी प्रस्ताव रेलवे मंत्रालय को भेजा गया है। इन रूटों पर 25 मालगाड़ी ट्रेन का परिचालन का प्रस्ताव रेल मुख्यालय को भेजा गया है। अगर इन प्रस्तावों पर रेलवे मुहर लगाती है तो रेलवे की आमदनी भी बढ़ेगी।

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored