---Advertisement---

लालू प्रसाद यादव पहुंचे सिंगापुर, सामने आया एयरपोर्ट को ये तस्वीरें; रोहिणी आचार्य ने ऐसे किया स्‍वागत

Lalu Yadav News: राष्‍ट्रीय जनता दल के अध्‍यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर पहुंच गए हैं। वह अपनी पत्‍नी राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ मंगलवार की शाम दिल्‍ली से रवाना हुए थे। सिंगापुर में लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य अपने पति के साथ रहती हैं।

रोहिणी आचार्य ने लिया आशीर्वाद

रोहिणी आचार्य ने सिंगापुर में अपने पिता लालू यादव को एयरपोर्ट पर जाकर रिसीव किया। वह व्‍हील चेयर पर बैठकर एयरपोर्ट से बाहर निकलते दिखे। रोहिणी ने पिता के सिंगापुर पहुंचते ही एयरपोर्ट पर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। रोहिणी ने एक छोटा वीडियो भी अपने ट्व‍िटर अकाउंट से शेयर किया है।

किडनी के इलाज के लिए लालू आज जाएंगे सिंगापुर

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद मंगलवार को सिंगापुर के लिए रवाना हुए। वे लंबे अरसे से किडनी की बीमारी से परेशान हैं। देश के डाक्टरों ने उन्हें किडनी प्रत्यारोपण की सलाह दी है। समझा जाता है कि सिंगापुर में ही यह होगा। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अभी डाक्टरी सलाह ली जाएगी।

आपरेशन की तारीख तय होने पर जाएंगे अन्‍य सदस्‍य

आपरेशन की तिथि निर्धारित होने के बाद परिवार के अन्य सदस्य भी सिंगापुर जाएंगे। प्रसाद को इलाज के लिए पहले ही विदेश जाना था। लेकिन, पशुपालन घोटाला में सजा मिलने के कारण उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया था। सीबीआइ कोर्ट के आदेश पर पिछले 16 सितम्बर को पासपोर्ट मुक्त कर दिया गया था।