---Advertisement---

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर महिला से मोबाइल झपट कर भाग रहा था शातिर, यात्रियों ने पकड़ा तो जमकर की धुनाई फिर GRP को सौंपा

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर गुरुवार को महिला यात्री से मोबाइल झपटकर भाग रहे शातिर को यात्रियों ने धर दबोचा। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई। इस दौरान मौके पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई। हल्ला हंगामा की सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची। इसके बाद यात्रियों के चंगुल से आरोपी को किसी तरह निकाला। इसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर थाने पहुंची।

 

तलाशी के दौरान उसके पास से महिला का मोबाइल भी बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला कथैया इलाके की सुमन देवी है। वह मोतीपुर जाने के लिए अवध एक्सप्रेस में चढ़ रही थी। इसी दौरान आरोपी महिला से मोबाइल झोटकर भागने लगा। महिला के शोर मचाने पर अन्य यात्रियों की मदद से किसी तरह उसे पकड़ लिया गया।

 

मामले में जीआरपी का कहना है कि मोबाइल झपट्टा मारने के आरोप में युवक को पकड़ा गया है। आरोपी नगर थाना क्षेत्र के सरैयागंज इलाके का रहने वाला दीपक कुमार है। उसके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद उसे सोनपुर रेलवे कोर्ट में पेश कराने की कवायद की जा रही है।