---Advertisement---

बिहार के युवा कलाकार आदर्श आनंद से सोनू सूद ने मांगी ‘माफी’, फेसबुक पर लिखा भावुक पत्र

बिहार के युवा कलाकार और भागलपुर निवासी आदर्श आनंद का मैसेज जैसे ही बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के पास पहुंचा वैसे ही अभिनेता ने इस पर त्वरित एक्शन लिया. आनंद के नाम मैसेज जारी कर सोनू सूद ने कहा कि भाई हम आपसे भले नहीं मिल पाए लेकिन हम आपके जीवन के लिए शुभ कामना करते हैं. कल पटना में आनंद ने आरोप लगाया था कि उनको एक पत्रकार ने सोनू सूद के प्रोग्राम के लिए विधिवत बुलाया था. बावजूद इसके उन्हें कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया था आइए जानते हैं सोनू सूद ने अपने मैसेज में क्या लिखा है.

मैं आपसे कभी मिला तो नहीं लेकिन आदर्श आनंद भाई आप बिहार के एक अच्छे कलाकार हो, कई बार कुछ कारणो वश आपकी कला को मौक़ा मिलने में समय लगता है। उसका कारण कोई व्यक्ति नहीं, परिस्थिति होती है। लेकिन बहते पानी को क्या कभी कोई रोक सका है ?
अब देखिए न.. आपसे मिले बिना भी आपका संदेश मुझ तक पहुँच गया।
इस किए सभी कलाकारों से मेरी विनती है।
लगे रहना.. मंज़िल तक पहुँच ही जाओगे।
सोनू सूद आप सब के साथ है .. मेरे साथ या मेरे बिना.. मंज़िल आपको मिलेगी ज़रूर।

---Advertisement---

LATEST Post