ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

बिहार के छोटे उद्यमियों को सरकार का सहारा, इन 9 जिलों में केवल मशीन लगाकर शुरू करें फैक्ट्री

बिहार के 9 जिले में उधमी केवल मशीन और उपकरण आदि लगाकर प्रोडक्शन शुरू कर सकते हैं। इसके लिए उद्योग विभाग के द्वारा नौ जिलों में चौबीस लाख स्क्वेयर फुट एरिया पर प्लग एंड प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया गया है। जहां उधमी को भूमि आवंटित करा कर अपना काम प्रारंभ कर सकते हैं।

Sponsored

इस तरह बिहार का नाम उन विशेष राज्यों में शामिल हो गया है, जहां औद्योगिक उत्पादन हेतु इस तरह का इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया गया है। हालांकि फिलहाल यह सुविधा सीमित औद्योगिक क्षेत्रों पर ही उपलब्ध है। प्लग एंड प्ले औद्योगिक शेड की सुविधा बेगूसराय, पटना, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, वैशाली, भागलपुर, नालंदा और सहरसा में तैयार की गयी है।

Sponsored

‘प्लग एंड शेड’ निर्माण का मकसद उन छोटे उद्यमियों की सहायता करना है, जो जगह के अभाव में प्लांट नहीं लगा पा रहे हैं। यहां उन्हें प्लांट लगाने के लिए शेड के अलावा बिजली और पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. यहां पैकेजिंग मैटेरियल, कपड़ा निर्माण, सैनेटरी पैड्स, चमड़े का सामान इत्यादि छोटे उद्यम सुलभता से लगाये जा सकेंगे। इसकी शुरुआत होने से अब छोटे उद्यमी आसानी से बिजनेस कर पाएंगे।

Sponsored

बता दें कि ‘प्लग एंड प्ले’ के तहत प्री-फेब्रीकेटेड शेड बनाया जाता है, यहां उद्यमी केवल मशीन लगाकर प्लांट शुरू कर सकेंगे। इन शेड्स के निर्माण में लगभग 75 करोड़ से ज्यादा की लागत आई है। जानकारी के अनुसार प्लग एंड प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए लघु और छोटे उद्यमियों ने विशेष दिलचस्पी दिखाई है। पिछले दिनों ही बिहार निवेशक समारोह में प्लग एंड प्ले इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर की अच्छी खासी ब्रांडिंग उद्योग विभाग ने की है।

Sponsored

Comment here