---Advertisement---

दिवाली और छठ के समय बिहार आने वाले को रेलवे का तोहफा, इन स्टेशनों के बीच चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

दशहरा फिर दीपावली और छठ जैसे पर्वों में दूसरे शहरों में रहने वाले बिहार वासी बड़ी संख्या में प्रदेश आते हैं। ऐसे में वह चार माह पहले से ही नियमित ट्रेनों में टिकट बुक कर लेते हैं। जिससे नियमित ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट की लंबी कतार लगी होती है। वेटिंग लिस्ट की कतार को कम करने के लिए रेल प्रबंधन के द्वारा बिहार के अलग-अलग शहरों के लिए दूसरे बड़े शहरों से दो दर्जन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के चलाने का फैसला लिया गया है।

भारतीय रेलवे ने पूजा के दरम्यान जिन ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है उनमें 21 अक्टूबर से 13 नवंबर तक रोजाना 03215/16 पटना-थावे-पटना। 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक हर गुरूवार को 03230/29 पटना-पुरी-पटना। गाड़ी संख्या- 04066/65 दिल्ली-पटना-दिल्ली गतिशक्ति एक्सप्रेस 17 से 29 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं 18, 22 एवं 26 अक्टूबर को 04076/75 अमृतसर-पटना-अमृतसर ट्रेन का परिचालन होगा।

वहीं, 01678/77 17 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को नई दिल्ली-गया-नई दिल्ली सुपर फास्ट ट्रेन चलेगी। 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को 04040/39 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली। प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को 04012/11 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलेगी। एक अक्टूबर को 82315/16 कोलकाता-पटना-हरिद्वार-कोलकाता। आठ अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच हर शनिवार को ट्रेन नंबर-03169/70 कोलकाता-पटना-हरिद्वार-कोलकाता चलेगी। 03257/58 पटना-आनंद विहार-पटना 23 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच हर गुरुवार और रविवार को चलेगी।

इंडियन रेलवे के द्वारा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से दूसरे राज्यों से बिहार आने वाले लोगों को खूब सुविधा होती है। जानकारी के अनुसार पूर्व मध्य रेल के धनबाद, पटना, रक्सौल, गया, सहरसा, मुजफ्फरपुर, बरौनी, जयनगर, जोगबनी, दरभंगा, सहित अन्य स्टेशनों के साथ जम्मू तवी, नई दिल्ली, हावड़ा, अमृतसर के अतिरिक्त कई स्टेशनों के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन जारी है। जिन लोगों को बिहार आने के लिए टिकट बुक नहीं हो रही है, वह इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में अपनी सीट कंफर्म करवा सकते हैं।

---Advertisement---

LATEST Post