ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

छठ दीवाली में बिहार आने वाले रेलवे यात्रियों को होगी सुविधा, चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, जानिए टाइमिंग

अक्टूबर माह में होने वाले दीपावली और महापर्व छठ को लेकर रेलवे ने 30 जोड़ी पर्व स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है। पूजा के मौके पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर दानापुर और तरूनेलवेली एवं तांबरम के बीच स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन पहले से सूचित 30 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त है।

Sponsored

बता दें कि गाड़ी संख्या-06190 तिरूनेलवेली-दानापुर पर्व स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक तिरूनेलवेली से तीन बजे खुलेगी और दानापुर गुरूवार को 14.30 बजे पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या- 06189 दानापुर- तिरूनेलवेली पर्व स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर को दानापुर से 18.50 बजे चलकर तिरूनेलवेली सोमवार को 04.20 बजे पहुंचेगी। अप और डाउन दिशा में यह ट्रेन पटना, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, झाझा, आसनसोल, जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया गया है ।

Sponsored

वहीं, 06187 दानापुर-तांबरम पर्व स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर शुक्रवार को दानापुर से 18:50 बजे खुलेगी और रविवार को तांबरम 14:45 बजे पहुंचेगी। बता दें कि यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन पटना, मोकामा, बख्तियारपुर, किऊल, जसीडीह, झाझा, आसनसोल व अन्य स्टेशनों पर रूकेगी ।

Sponsored

Comment here