Sponsored
ADMINISTRATION

पटना के बाद पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में बनकर तैयार होगा खादी मॉल, जल्द शुरू होगा काम, मिलेंगे रोजगार के अवसर।

Sponsored

पटना के बाद अब राज्य के पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में 16 करोड़ 11 लाख खर्च कर खादी मॉल बनाया जाएगा। खादी मॉल की मंजूरी मिलने से पूर्णिया ही नहीं बल्कि सीमांचल के साथ पूरे राज्य वासियों को सरकार का गिफ्ट मिला है। राजधानी के तर्ज पर पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में खादी मॉल खुलने से खादी व ग्रामोद्योग से जुड़े लोगों को फायदा तो होगा ही बल्कि सीमांचल क्षेत्र भी इससे गौरवान्वित होगा। ये बातें नीतीश सरकार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने कही।

Sponsored

पूर्णिया में उद्योग विभाग की योजना और खादी मॉल बनाने के लिए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के बीच बातचीत का दौर शुरु से ही जारी है। लेसी सिंह ने उद्योग मंत्री को उस जगह पर घुमाया जहां खादी मॉल बनने योग्य भूमि की उपलब्धता थी और सब कुछ इसके अनुकूल है।

Sponsored

https://twitter.com/ShahnawazBJP/status/1495755090598105098?ref_src=twsrc%5Etfw” target=”_blank” rel=”noopener
 

Sponsored

राज्य सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राजधानी पटना के तर्ज पर मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में खादी मॉल बनाने पर मुहर लग चुकी है। मॉल निर्माण के लिए निविदा भी निकल चुका है। बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की भरसक कोशिश है कि जल्द ही इसका निर्माण शुरू हो। उद्योग मंत्री ने कहा कि रोजगार की संभावनाओं में बढ़ोतरी के लिए राज्य में खादी मॉल खोलने का मकसद है। उन्होंने मंत्री लेसी सिंह की तारीफ भी की।

Sponsored

बता दें कि पूर्णिया के भट्ठा बाजार के लखन चौक के पास बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के भूमि पर खादी मॉल बनाया जाएगा। ग्राउंड समेत तीन मंजिलों में बनने वाले खादी मॉल का कुल बिल्ट अप एरिया 16,800 स्वॉयर फीट होगा। मॉल के प्रथम मंजिल का क्षेत्रफल 3,777 स्क्वॉयर फीट होगा, जहां साड़ी सेक्शन, रेडीमेड गार्मेंट्स, क्लोथ रीम सेक्शन और कैश काउंटर होगा। दूसरे माले पर मीटिंग रुम और गोडाउन होगा वहीं, तीसरे माले पर तीन मल्टीपर्पज हॉल बनाया जाएगा।

Sponsored

मुजफ्फरपुर में जिला स्कूल के पास पक्की सराय रोड पर बिहार राज्य खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के पुराने दफ्तर इमारत की जमीन पर खाली माहौल बनाया जाएगा। मालिक मार के लिए सरकार ने 8 करोड़ 11 लाख 51 हजार की स्वीकृति दी है। यहां बनने वाला खाली बोल दो माले का होगा। उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार और खादी का गहरा नाता है। राज के ग्रामीण क्षेत्रों में खादी से काफी रोजगार मिला है इस को बढ़ावा देने से रोजगार की और भी उपलब्ध खुलेगी।

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored