दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आज भले ही हमारे साथ न हों, लेकिन उनकी यादें आज भी हमारे दिलों में बसी हुई है. आज सुशांत का जन्मदिन हैं. सुशांत युवा दिलों की धड़कन थे, यवाओं के बीच उनकी अच्छी खासी पहचान थी. सुशांत एक मात्र ऐसे कलाकार थे, जो सोशल मीडिया पर अपने फैंस को रिप्लाई सभी किया करते थे और यही वजह थी कि वह युवाओं के काफी करीब रहा करते थे.
सुशांत बहुत ही कम समय में इस दुनिया को अलविदा कह गए. वह महज 34 साल के थे, जब उन्होंने 2020 में 14 जून को अपने मुंबई वाले घर में फांसी लगाकर कर अपनी जान दे दी थी. बता दें, उन्होंने अपनी जिंदगी में कुल 50 सपने देखे थे, लेकिन वह उनमें से सिर्फ 11 सपने ही पूरे कर पाए और 39 सपने उनके अधूरे रह गए. उन्होंने खुद अपने 50 सपनों के बारे में ट्विटर पर जानकारी दी थी. तो आइए, जानते उनके 50 सपनों के बारे में…
(फोटो साभारः Twitter @itsSSR)
(फोटो साभारः Twitter @itsSSR)
(फोटो साभारः Twitter @itsSSR)
(फोटो साभारः Twitter @itsSSR)
(फोटो साभारः Twitter @itsSSR)
(फोटो साभारः Twitter @itsSSR)
(फोटो साभारः Twitter @itsSSR)
(फोटो साभारः Twitter @itsSSR)
(फोटो साभारः Twitter @itsSSR)
(फोटो साभारः Twitter @itsSSR)
इन 50 सपनों में वो कौन-कौन से 11 सपने सुशांत पूरे कर पाए थे-
सम्बंधित ख़बरें
सुशांत जिस स्पीड से अपने सपनों को पूरा कर रहे थे, तो कहना गलत नहीं होगा कि अगर वह जीवत होते हैं, तो वह अपने बचे 39 सपनों को जरूर पूरा कर लेते