Sponsored
Breaking News

NEET परीक्षा में बिहार से अंकित कुमार बनें स्टेट टॉपर, मिली 68वीं रैंक, देखें बिहार के टॉपर्स की सूची।

Sponsored

मेडिकल प्रवेश परीक्षा के जारी नतीजे में 700 अंक लाकर अंकित कुमार बिहार के टॉपर बने हैं। अंकित ने 99.9943 पर्सेंटाइल अंक हासिल किया है। अंकित की ऑल इंडिया रैंक 68 है। इसके अलावा बिहार के धर्मेंद्र कुमार को 686 अंक मिले हैं, उनका ऑल ओवर इंडिया रैंक 90 है। पुष्पम सुमन को 685 अंक मिले हैं, उनकी ऑल इंडिया रैंकिंग 104 है। इसके अलावा प्राची को 680, रॉनिट को 682 और विपुल को 685 अंक हासिल हुए हैं। बिहार के इस बार 98668 छात्र नीट की परीक्षा में शामिल हुए थे, इनमें से 55,709 स्टूडेंट्स को सफलता मिली है।

Sponsored

बुधवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2022 के परिणाम जारी कर दिए। राजस्थान की तनिष्का ने देशभर मेंटॉप किया है। वहीं, दूसरे स्थान पर दिल्ली के वत्स आशीष बतरा है। इस बार 720 में से अधिकतम 715 अंक मात्र चार छात्र को मिले हैं। इसके अलावा 710 अंक लाने वालों में 9 छात्रों का नाम शामिल हैं।

Sponsored

बता दें कि टाई ब्रैकर फार्मूले से राजस्थान की तनिष्का को ऑल इंडिया टॉपर घोषित किया गया है, वहीं दिल्ली वत्स आशीष बत्रा ने दूसरी तथा ऋषिकेश नागभूषण गंगुले ने तीसरी रैंक एवं रुचा पावाशे ने चौथी रैंक हासिल की है।

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored