Sponsored
Breaking News

IIT पटना के छात्रों का जलवा, नौ युवाओं को अमेजन ने दिया 44.14 लाख का पैकेज

Sponsored

आईआईटी के नौ छात्रों को 44.14 लाख का पैकेज : आईआईटी पटना में बंपर कैंपस प्लेसमेंट जारी है। वर्ष 2022 में उत्तीर्ण हो रहे नौ छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट अमेजन में हुआ है। ये सभी नौ छात्र सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियरिंग के पद पर चयनित किये गये हैं। संस्थान की ओर से बताया गया कि बीटेक कंप्यूटर साइंस के पांच, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के तीन और सिविल इंजीनियरिंग के एक छात्र शामिल हैं। अमेजन की तरफ से इन छात्रों को 44.14 लाख रुपये का पैकेज दिया गया है। आईआईटी पटना ने प्लेसमेंट के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित किया है। अमेजन की रिक्रूटमेंट प्रक्रिया फरवरी में शुरू हुई थी। अमेजन एक अमेरिकन मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है जो ई. कॉमर्स, क्लाउड कंप्यूटिंग, डिजिटल स्ट्रीमिंग तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में काम करती है।

Sponsored

सबसे पहले कंपनी ने 2022 में ग्रेजुएट होने वाले बीटेक एवं एमटेक के छात्रों के लिए ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन किया था। उसके बाद कंपनी ने तीन अलग-अलग ऑनलाइन टेक्निकल इंटरव्यू आयोजित किया था। अंतिम रूप से नौ छात्रों को चयन किया गया। संस्थान के इस वर्ष उत्तीर्ण होने वाले छात्रों में बीटेक के 96 प्रतिशत, जबकि एमटेक में 60 प्रतिशत छात्रों का चयन हो चुका है। बीटेक और एमटेक मिलाकर छात्रों को 355 ऑफर मिले हैं। इससे पहले गूगल की ओर नौ छात्रों को 61 लाख का सालाना ऑफर भी मिल चुका है। प्लेसमेंट और ट्रेनिंग सेल के प्रभारी डॉ. जोस वी परमबिल ने कहा कि यह छात्रों के कठिन परिश्रम एवं दृढ़ निश्चय का परिणाम है।

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored