Sponsored
ADMINISTRATION

पटना मेट्रो का काम काफी तेजी से चल रहा है, जानें कब से और किन–किन रूटों में चलेगी मेट्रो

Sponsored

राजधानी में सड़कों पर रोजाना होने वाले जाम से पटना वासियों को निजात मिलेगा। राजधानी वासियों के लिए मेट्रो किसी तोहफे से कम नहीं है‌। मेट्रो परियोजना का काम बीते साल से ही शुरू है, साल 2023 के मार्च तक इसको तैयार करा लिया जाना था। लेकिन कार्य में विलंब होने के चलते 2024 के अंत तक मेट्रो संचालन का काम पूरा कर लिया जाएगा। जिसके लिए काफी तेजी से काम को किया जा रहा है।

Sponsored

 

 

बता दें कि पटना में 32 किलोमीटर में मेट्रो का संचालन होगा, इसमें 18 किलोमीटर मेट्रो जमीन के नीचे यानि अंडर ग्राउंड चलेगी। पटना के मलाही पकड़ी, हनुमान नगर में फिलहाल काम चल रहा है, यहां से आईएसबीटी बैरिया तक कोरिडोर द्वार का निर्माण किया जाना है। मेट्रो का डिपो भी यहीं बनना है। अभी तक सिर्फ पांच प्रतिशत ही काम पूरा हो सका है। एलएनटी कंस्ट्रक्शन कंपनी मेट्रो निर्माण का काम कर रही है।

Sponsored

मेट्रो के शुरू होने से रोजाना होने वाली जाम से भी निजात मिलेगा। सरकारी, निजी दफ्तर में काम करने वाले लोगों, छात्रों और बिजनेस वाले लोगों को बेहद सुविधा होगी। मेट्रो में कम समय में यात्री सफर तय कर सकेंगे। पटना के जिन इलाकों में ज्यादा जाम की स्थिति रहती है, वहां मेट्रो अंडरग्राउंड ही चलेगी जिसमें राजेंद्र नगर से मोइनुल हक स्टेडियम, बाजार समिति, पटना यूनिवर्सिटी, पीएमसीएस और गांधी मैदान जैसे इलाकों में मेट्रो अंडर ग्राउंड होगी। इसका काम दूसरे कोरिडोर के तहत होगा, इसमें कुल 12 स्टेशन होंगे।

Sponsored

पहले कोरिडोर में आरपीएस मोड़ (दानापुर), सगुना मोड़, आईजीआईएमएस, राजा बाजार से पटना स्टेशन तक मेट्रो संचालन में काम किया जाना है, इसमें कुल 14 स्टेशन होंगे।
इन सबों में वाटर सप्लाई, स्वच्छता, वास्तु शिल्प जैसी सुविधाएं होंगी। जो मेट्रो स्टेशन की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगा‌। बता दें कि हर 2 किलोमीटर पर एक मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाना है।

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Share
Published by
Abhishek Anand
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored