Sponsored
Breaking News

4 मई की रात में धूमधाम से मनाई बर्थडे पार्टी, 5 मई को मां-बाप के इकलौते बेटे की हत्‍या

Sponsored

बिहार के गोपालगंज जिले में एक सनसनीखेज हत्‍याकांड को अंजाम दिया गया है. एक युवक ने 4 मई को जन्‍मदिन की पार्टी मनाई थी. उसके ठीक एक दिन बाद 5 मई की रात में गोली मारकर उनकी हत्‍या कर दी गई. इस हत्‍याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई. युवक अपने मामा के पास रहता था. उनके मामा की कोई संतान नहीं थी. आशंका जताई जा रही है कि पड़ोस के लोगों ने संपत्ति हड़पने की नीयत से युवक की हत्‍या कर दी. युवक अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था. पुत्र की हत्‍या की सूचना से युवक के माता-पिता की हालत खराब हो गई है. उनका रो-रो कर बुरा हाल है. घर में मातमी सन्‍नाटा पसरा गया है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर हत्‍याकांड की छानबीन शुरू कर दी है.

Sponsored

जानकारी के अनुसार, हत्‍याकांड की यह घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के गौरूप समइल गांव की है. मारे गए युवक की पहचान वरुण तिवारी के तौर पर की गई है. अपराधियों ने घर में घुसकर वरुण की हत्‍या कर दी. इस हत्‍याकांड को वरुण के जन्‍मदिन की पार्टी के ठीक एक दिन बाद अंजाम दिया गया है. बताया जाता है कि वरुण ने 4 मई की रात बड़े धूमधाम के साथ बर्थडे की पार्टी मनाई थी. अगले दिन यानी 5 मई 2022 की रात में अपराधियों ने वरुण की घर में घुसकर हत्या कर दी. पुलिस जब पहुंची तो कमरे में लाश पड़ी थी और बाहर मृतक का चप्पल था.

Sponsored

मां-बाप का इकलौता पुत्र थे वरुण

वरुण तिवारी हथुआ थाना क्षेत्र के कांध गोपी निवासी बादशाह तिवारी के इकलौते पुत्र थे. परिजनों के मुताबिक, मृतक गौरूप समइल गांव में अपने बुजुर्ग मामा सुरेंद्र दूबे के यहां रहता था. मामा का कोई औलाद नहीं था, जिसके कारण उनकी देखभाग के लिए वरुण उन्‍हीं के पास रहता था. परिजनों ने बताया कि हत्या में पड़ोस के लोगों का हाथ है, जो अक्सर मृतक के मामा की संपत्ति हड़पने के लिए उन्‍हें परेशान करते रहते हैं. हालांकि, पुलिस हत्या की वजह का खुलासा नहीं कर पाई.

Sponsored

क्‍या कहती है पुलिस

हथुआ के एसडीपीओ नरेश कुमार का कहना है कि युवक की हत्या में एक-एक बिंदु की पुलिस जांच कर रही है. एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है. लिहाजा, उस कमरे को पुलिस ने सील कर दिया है, जिस कमरे में खूनी वारदात हुई. साथ ही पोस्टमॉर्टम में निकली गोली को भी फॉरेंसिक लैब जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस के सामने बड़ा सवाल यह है कि घर में घुसकर किसने वरुण तिवारी की हत्या की? बुजुर्ग दंपती की संपत्ति हड़पने की साजिश कौन रच रहा है? क्या बर्थडे पार्टी में ही हत्‍या की साजिश रची गई थी.

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored