Sponsored
Breaking News

10 साल की मेहनत पर भारी पड़े 11 नंबर, नहीं मिली UPSC में सफलता, Twitter पर लोगों ने बढ़ाई हिम्मत

Sponsored

सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम 30 मई को घोषित हो गए. हर साल की तरह इस साल भी बहुत से लोगों की मेहनत सफल हुई तो बहुतों के दिल टूट गए. कई असफल उम्मीदवारों के पास आगे के लिए भी मौके होंगे लेकिन कई उम्मीदवार ऐसे भी रहे जिनके पास ये आखिरी मौका था. इन्हीं में से एक ऐसा उम्मीदवार भी रहे जो अपने अंतिम प्रयास में सफलता से मात्र 11 अंक पीछे रह गए. 

Sponsored

10 साल की मेहनत हुई खत्म

Twitter/@rajatsambyal_

Sponsored

इस यूपीएससी उम्मीदवार का ट्वीट अब वायरल हो गया है. रजत संब्याल नामक इस उम्मीदवार ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “यूपीएससी में यह उनका छठा प्रयास था, लेकिन वह अपने कम स्कोर के कारण सफल नहीं हो सके.” उन्होंने अपने ट्वीट में अपनी मार्कशीट की एक तस्वीर भी पोस्ट की और साथ में लिखा कि, “वह 11 अंकों से चूक गए हैं.” रजत का कहना है कि उनकी 10 साल की मेहनत खत्म हो गई.

Sponsored

बता दें कि रजत अब तक के छह प्रयासों में से 3 बार प्रीलिम्स में असफल रहे, तो वहीं दो बार मेन्स पास नहीं कर सके. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, “अपने आखिरी प्रयास में कल साक्षात्कार में कम अंक के कारण मैं हार गया. 11 अंकों से चूक गया.”

Sponsored

रजत हुए भावुक

रजत संब्याल की भावुकता और निराशा को देखते हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनसे सवाल किया कि लोग यूपीएससी के प्रति इतने जुनूनी क्यों होते हैं? वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें दूसरे रास्ते तलाशने की सलाह दी. बता दें कि रजत एक सिविल इंजीनियर हैं. कुछ लोग ऐसे भी थे जिहोंने रजत की हिम्मत बधाई और मजबूत बनने और अपने सपने को न छोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया.

Sponsored

लोगों ने दी तरह तरह की सलाह

रजत की पोस्ट पर बहुत से लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. आईआरएस अधिकारी विकास प्रकाश सिंह ने उनके लिए लिखा कि, ”आप साक्षात्कार के चरण में पहुंच गए हैं, यह साबित करता है कि आपके पास धैर्य और दृढ़ संकल्प है. इससे आपको आगे बढ़ने के लिए जो भी करियर चुनना है, उसमें आपकी बहुत मदद मिलेगी. शुभकामनाएं!”

Sponsored

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored