Sponsored
National

विवाह समारोहों पर कोरोना का ग्रहण, गाइडलाइन जारी होते ही कैंसिल होने लगी बुकिंग

Sponsored

बिहार में कोरोना का कहर तेज हुआ तो सरकार ने सूबे में पाबंदिया बढ़ा दी है. एक बार फिर से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू के साथ कई अन्य तरह की सख्ती लागू कर दी गयी है. शादी-विवाह समारोह भी अब सीमित मेहमानों के साथ ही करना होगा. नये नियमों को लागू किये जाने का एलान हुआ तो उन लोगों के चेहरे पर मायूसी छा गयी जिन्होंने आयोजन को लेकर सारी तैयारी पहले से कर ली थी.

Sponsored

पिछले साल 2021 में कोरोना की दूसरी लहर धीमी हुई तो लोगों ने लंबे समय से लंबित शुभ आयोजनों की तैयारी शुरू कर दी थी. दिसंबर 2021 में खरमास के कारण आयोजनों को टाला गया. लेकिन जनवरी में खरमास के खत्म होते ही आयोजनों का शुभारंभ होना था. विवाह के लिए भी लग्न की तारीखें सामने है. ऐसे में पिछले साल ही बुकिंग तेज हो गयी थी. लगभग सभी समारोह स्थलों की बुकिंग काफी पहले ही हो गयी थी. लेकिन एक फैसले ने सबको मुश्किल में डाल दिया है.

Sponsored

विवाह के लिए समारोह स्थलों की बुकिंग लोग करा चुके थे. एडवांस के रुप में मोटी रकम दी जा चुकी थी. इस बीच सरकार ने यह गाइडलाइन जारी कर दी कि विवाह समारोह में अधिकतम 50 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे. अब लोगों के सामने समस्या ये आ गयी है कि वो भला 50 लोगों के लिए बड़ी रकम क्यों खर्च करे. लोग अपने घरों से ही शादी संपन्न करने की अब सोचने लगे हैं. पिछले साल भी लोगों को सादगी के साथ आयोजन करना पड़ा था.

Sponsored

सरकार की नयी गाइडलाइन का असर कई तरह के व्यवसाय से जुड़े लोगों पर भी पड़ा है. मैरिज गार्डन, मैरिज हॉल, बैंड-बाजा, डीजे, हलवाई, वेटर, सजावटकर्ता, घोड़ी वाले, कैटरिंग समेत कइ अन्य व्यवसाय के लोगों के चेहरे पर फिर एकबार मायूसी है. लोगों ने अप्रैल और मई तक की बुकिंग पहले से कर दी थी. लेकिन अब अपने एडवांस को वापस मांगने वालों का फोन आने लगा है.

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored