Sponsored
Breaking News

राशनकार्ड धारियों के लिए खुशखबरी, एक साथ मिलेगा 150 किलो मुफ्त चावल

Sponsored

राजधानी सहित प्रदेश के लोगों को नवंबर महीने में इतना चावल मिलेगा जितना उन्हें लॉकडाउन में भी नहीं मिला। इस महीने एक नवंबर से बीपीएल परिवारों को सदस्यों के मुताबिक 45 से 135 किलो तथा प्राथमिकता राशनकार्ड धारियों को 15 से 150 किलो तक चावल मुफ्त में मिलेगा। गत महीने तक बीपीएल परिवारों को 1 रुपए जबकि एपीएल वालों को 10 रूपए किलो में चावल खरीदना पड़ता था।

Sponsored

कोविड में भी किसी फैमिली को 45 किलो से अधिक चावल एक साथ नहीं मिल सका था। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को अक्टूबर से दिसंबर महीने तक अतिरिक्त चावल मुफ्त में बांटने का निर्णय लिया था। चावल का वितरण अक्टूबर में होना था, मगर तकनीकी दिक्कतों के चलते छत्तीसगढ़ में अक्टूबर माह में चावल नहीं बंट सका। प्रदेश सरकार को अब केंद्र सरकार से अक्टूबर से नवंबर दोनों महीने का चावल का आवंटन एक ही साथ मिला है।

Sponsored

इस कारण राशन कार्ड के मुताबिक केंद्र सरकार का अतिरिक्त 5 से 50 किलो तक चावल बटेगा। प्रदेश सरकार के कोटे से वितरित होने वाले चावल में इसी चावल के साथ मिलाने के बाद हर राशनकार्ड धारियों को 15 से 150 किलो तक चावल मिलेगा। दो मां का एक्स्ट्रा चावल और इस माह का चावल एक साथ वितरित करने से मात्रा में बढ़ोतरी हुई है। केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा दिसंबर में लोगों को मुफ्त में चावल मिलेगा।

Sponsored

खाद्य संचालनालय के संचालक एसएन राठौर ने कहा कि भारत और राज्य सरकार के खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आवंटित चावल का कोटा एक ही साथ वितरित होगा। इसमें बीते माह का चावल भी शामिल है, जिससे मात्रा बढ़ी है। भारी मात्रा में एक साथ चावल वितरित होने से खाद विभाग की दिक्कत बढ़ गई है। संभावना है कि कुछ दुकानों से गड़बड़झाला हो सकता है। इससे पहले भी कई गड़बड़ियां सामने आ गई है। लगभग आधा दर्जन राशन दुकानदारों को अधिसूचना भी जारी किया गया था।

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Share
Published by
Abhishek Anand
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored