Sponsored
ADMINISTRATION

मैट्रिक पास युवकों के लिए सरकारी नौकरी, रक्षा मंत्रालय में भर्ती, सैलरी 20200, लास्ट डेट 29 JAN

Sponsored

PATNA-रक्षा मंत्रालय में निकली भर्ती:10वीं पास अभ्यर्थी 29 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन, 20,200 मिलेगी सैलरी-सरकारी नौकरी कर देश सेवा करने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय सेना के ट्रांजिट कैंप ने ग्रुप सी सिविलियन कैटेगरी में 41 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें MTS (सफाईवाला), वाशरमैन, वेटर, मसालची, कुक, हाउस कीपर और बारबर के पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए दसवीं पास अभ्यर्थी 29 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा के साथ स्किल टेस्ट और प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

Sponsored

इन पदों पर निकली भर्ती -सफाईवाला- 10, वाशरमैन- 3, मेस वेटर- 6, मसालची- 2, कुक- 16, हाउसकीपर- 2, बारबर- 2 सैलरी– चयनित होने पर उम्मीदवारों को हर महीने ग्रेड पे- 1800 रुपए के अनुसार 20200 रुपए सैलरी मिलेगी।

Sponsored

शैक्षिक योग्यता

Sponsored

सफाईवाला- 10वीं पास होना चाहिए।
वाशरमैन- 10वीं पास होने के साथ मिलिट्री और सिविलियन कपड़े धुलना आना चाहिए।
मेस वेटर- 10वीं पास होने के साथ मसालची की ड्यूटी करने में सक्षम।
कुक- 10वीं पास होने के साथ इंडियन कुकिंग की जानकारी होनी चाहिए।
हाउस कीपर- 10वीं पास होना चाहिए।
बारबर- 10वीं पास होने के साथ बारबर के कार्य में दक्ष होना चाहिए।

Sponsored

भर्ती के लिए उम्र सीमा
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।

Sponsored

ऐसे करें आवेदन
मूवमेंट कंट्रोल ग्रुप, C/O 99 एपीओ की अधिसूचना के अनुसार आवेदन ऑफलाइन करना है। अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म के साथ ही आवश्यक दस्तावेजों के साथ ग्रुप कमांडर, हेड क्वार्टर 22 मूवमेंट कंट्रोल ग्रुप, पिन-900328, C/O 99 एपीओ पते पर भेजना होगा।

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored