Sponsored
Breaking News

मुजफ्फरपुर में देर रात थानों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे ATS के एडीजी, ड्यूटी से गायब 37 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड

Sponsored

एटीएस के एडीजी रवींद्र शंकरण शनिवार की रात मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस गश्ती का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. लेकिन ग्रामीण इलाके से लेकर शहरी क्षेत्र में भी गश्ती करने वाले पुलिसकर्मी ड्यूटी छोड़ आराम फरमाते दिखे. जिस पर एडीजी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की. कई थाने में संतरी ड्यूटी लगायी गयी थी, लेकिन संतरी गायब थे.

Sponsored

एसएसपी जयंतकांत ने 37 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया

Sponsored

एडीजी रवींद्र शंकरण ने थानों में पहुंचकर पुलिस कार्रवाई और थाना रिकॉर्ड का हाल देखा. उन्होंने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का निर्देश एसएसपी को दिया. एसएसपी को भी गश्ती की मॉनिटरिंग करने को कहा. एसएसपी जयंतकांत ने भी 12 थानों और ओपी में तैनात 37 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. इसमें सबसे अधिक कांटी थाना के सात पुलिसकर्मी है. वहीं कटरा थाने के पांच, गायघाट के चार, ब्रह्मपुरा, काजीमोहम्मदपुर, तुर्की ओपी के तीन-तीन पुलिसकर्मी शामिल है.

Sponsored

आइजी से लेकर थानेदार तक रहे ऑन रोड

Sponsored

एडीजी के आने पर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. वरीय पदाधिकारियों से लेकर थानेदार तक की टीम सुबह चार बजे तक ऑन रोड रहे. खुद आइजी से लेकर एसएसपी तक गश्ती का हाल लेते रहे. गश्त की पड़ताल करने से पूर्व एडीजी एटीएस ने वरीय अधिकारियों से चुनाव को लेकर की गयी कार्रवाई की समीक्षा की.

Sponsored

पटना मुख्यालय से डीजीपी से लेकर एडीजी और आइजी तक रोड पर

Sponsored

एसएसपी ने बताया कि कि शनिवार की रात सूबे के सभी जिलों में पुलिस गश्त और ड्यूटी का जायजा लेने के लिए पटना मुख्यालय से डीजीपी से लेकर एडीजी और आइजी तक निकले थे. इसी क्रम में एडीजी एटीएस मुजफ्फरपुर आये हुए थे.

Sponsored

थाना-निलंबित पुलिसकर्मी

Sponsored

गायघाट -चार

Sponsored

कटरा -पांच

Sponsored

पानापुर ओपी (मीनापुर) -दो

Sponsored

बेनीबाद ओपी -एक

Sponsored

मुशहरी -दो

Sponsored

मीनापुर -दो

Sponsored

ब्रह्मपुरा -तीन

Sponsored

काजीमोहम्मदपुर -तीन

Sponsored

कांटी -सात

Sponsored

मोतीपुर -चार

Sponsored

कथैया -एक

Sponsored

तुर्की – तीन

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored