Sponsored
Breaking News

भारत से नेपाल के लिए ट्रेन का समय-सारणी जारी, जानिए कितना है भाड़ा और क्या है समय

Sponsored

भारत से नेपाल जाने की सोच रहे हैं तो अब ट्रेन से सफर कर सकते हैं। भारत से नेपाल के लिए दो‌ जोड़ी ट्रेनों की परिचालन शुरू हो गई है। सोमवार को जयनगर स्टेशन से सुबह 8 बजकर 15 मिनट और दोपहर 2 बजकर 45 मिनट में ट्रेन खुलेगी। एक दिन में डीएमयू दो चक्कर लगाएगी। नैरो गेज बंद होने के वजह से आठ वर्ष के बाद जयनगर से कुर्था तक लग्जरी ट्रेन सेवा शुरू हुई है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया है।

Sponsored

बता दें कि आम यात्रियों के लिए रविवार से ही ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है। ट्रेन सुबह 8:15 बजे जयनगर से व दोपहर के 2:45 बजे जनकपुर के लिए रवाना होगी। जयनगर से जनकपुर की दूरी तय करने में 1 घंटा 20 मिनट वहीं जनकपुर से जयनगर आने में एक घंटा 40 मिनट का वक्त लेगा। बता दें कि जनकपुर से सुबह 11:05 और शाम 5:35 बजे जयनगर के लिए ट्रेन रवाना होगी।

Sponsored
संकेतिक चित्र

जयनगर से कुर्था के बीच टोटल सात स्टेशन है। जयनगर से इनर्वा 4.5 किमी, जयनगर से खजुरी 8.6 किमी, जयनगर से महिनाथपुर की दूरी 14.15 किमी, जयनगर से वैदेही 18.53 किमी, जयनगर से परवाहा 21.6 किमी, जयनगर से जनकपुर 29.5 किमी जबकि जयनगर से कुर्था की दूरी 34.9 किमी है।

Sponsored

ट्रेन सेवा शुरू हो जाने से मात्र 12.50 रुपये खर्च कर आप लोग भारत से नेपाल जा सकेंगे।जयनगर से इनर्वा के लिए 12.50 रुपए देने होंगे। वहीं खजुरी का किराया 15.60 रुपये, महिनाथपुर का 21.87 रुपये, वैदेही 28.12 रुपये, परवाहा 34.00 रुपये व जनकपुर का किराया 43.75 रुपये जबकि कुर्था जाने के लिए 56.25 रुपये देने होंगे।

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored