Sponsored
Breaking News

भारत-नेपाल बॉर्डर पर बन रहे ड्राइपोर्ट को जोड़ने वाले हाईवे का काम जल्द होगा शुरू, मुआवजा वितरण हुआ शुरू

Sponsored

नेपाल के सीमावर्ती इलाके में ड्राई पोर्ट को जोड़ने हेतु भारत से बन रही 4 किलोमीटर हाईवे सड़क निर्माण के लिए वर्तमान में जमीन मार्गों को भारत मुआवजा देने की कार्रवाई कर रहा है और वनापत्तियों को दूर करने में जुटा हुआ है। पाल ने ड्राइपोर्ट जोड़ने को आठ किलोमीटर का हाईवे बना लिया है। और 800 मीटर लंबा एवं 23.8 मीटर चौड़ा फोरलेन पुल भी नेपाल ने बना लिया है। इसी पुल से भारत से आने वाला फोरलेन जोड़ना है।

Sponsored

नेपाल के दोधारा चांदनी क्षेत्र में बनने वाले सूखा बंदरगाह से भारत को जोड़ने हेतु इंडिया से लगभग चार किमी फोरलेन सड़क का निर्माण होना है, जो बनबसा के पचपकरिया, गुदमी, देवीपुरा गांव होते जाएगा। इसके लिए इन तीन गांवों की कुल 8.0878 हेक्टेयर जमीन पर 9.22 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाना है। मुआवजा देने की कार्रवाई कार्यदायी संस्था ने शुरू कर दी है। इन तीनों गांवों को 6.11 करोड़ मुआवजा मिल गया है। 3.11 करोड़ मुआवजा राशि बाकी है। वहीं दो साल पहले से बने हाईवे निर्माण के काम में नेपाल ने हाईवे और पुल का निर्माण पूरा कर लिया।

Sponsored
प्रतीकात्मक चित्र

फिलहाल भारत वन आपत्तियों को दूर करने और मुआवजा वितरण करने में लगा हुआ है। फोन देने के लिए बने एलाइनमेंट में गांव के लोगों के विरोध में एनएचआई ने नया एलाइनमेंट बनाया है। इसमें लगभग 2100 पेड़ काटे जाने हैं। भारत सरकार ने फोन में निर्माण हेतु 34 करोड़ रुपए मंजूर कर दिए हैं।

Sponsored

नेपाल के दोधारा चांदनी मे बन रहे ड्राई पोर्ट से भारत और नेपाल के बीच व्यापार में नए अवसर सृजित होंगे। ड्राई पोर्ट के बनने से व्यापार का दायरा तो बढ़ेगा ही बल्कि इसके साथ ही बड़ी मात्रा में दोनों मुल्कों के बीच सामान का आयात व निर्यात होगा। नेपाल के व्यापारियों को फिलहाल बनबसा एवं भारत के व्यापारियों को कंचनपुर तक बिजनेस करने की अनुमति है। ड्राई पोर्ट के बनने से पश्चिम नेपाल तक भारत का सामान निर्यात हो सकेगा। नेपाल से सटे उत्तराखंड में रोजगार के व्यापक अवसर बढ़ेंगे।

Sponsored

एनएचआइ की इंजीनियर मीनू ने जानकारी दी कि सूखा बंदरगाह निर्माण के लिए मुआवजा आवंटन शुरू कर दिया गया है। वन आपत्ति को दूर करने हेतु पत्राचार हो रहा है। वन आपत्ति दूर होने के बाद फोरलेन का निर्माण शुरू हो जाएगा। नेपाल ने फोरलेन सड़क बना ली है।

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored