Sponsored
Breaking News

बिहार से सटे नेपाल में झूले पुल की निर्माण शुरू, जानिए

Sponsored

आपको बता दूं कि बिहार के वाल्मीकि नगर से सटे नेपाल के त्रिवेणी घाट बाजार से लेकर लव कुश की जन्म स्थल वाल्मिकी आश्रम तक श्रद्धालुओं और पर्यटकों को जाने के लिए आसान एवं सुविधा रास्ता देने की प्रयास से नेपाल प्रशासन की तरफ से नेपाल के ही त्रिवेणी घाट से वाल्मीकि आश्रम के पास में नेपाली इलाके के पहाड़ी तक नारायणी नदी के ऊपर से झूला पुल बनाने की प्रक्रिया निर्माण प्रारंभ कर दी गई है जोकि श्री गीता रुबीना मना जे वी के सहयोग में इस पुल को बनाया जा रहा है फिलहाल इस निर्माण में तकरीबन 8 करोड़ नेपाली रुपए खर्च होने की संभावना रखी गई है जोकि ब्रिज निर्माण की जानकारी नेपाल सरकार ने संघीय मामला और सामान्य सस्पेंशन द्वारा दी गई है।

Sponsored

त्रिवेणी में नेपाल के समाजसेवी चिरंजीवी दूंगाना ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मौजूद समय में वाल्मीकि आश्रम आने के लिए पर्यटको एवं श्रद्धालुओं को गंडक बराज होते हुए बहुत ही ज्यादा दूरी की सामना करनी पड़ती है जोकि गोविंदा प्रसाद देवकोटा ने बताया कि इस झूला पुल के निर्माण के बाद इसकी दूरी बहुत ही घट जाएगी।

Sponsored

आपको बता दूं कि जल्द ही इस पूल के निर्माण कार्य की प्रक्रिया पूरी कर लि जाएगी साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि झूला पुल के दूसरी ओर से वाल्मीकि आश्रम को जाने वाली रास्ता कई ऊंची नीची पहाड़ियों से होकर गुजरती है जिन पर चलना एवं उनके निर्माण में काफी सारी मुसीबतों एवं मुश्किलों की सामना करनी पड़ती है लेकिन फिर भी विभाग के द्वारा इन चुनौतियों को निभाते हुए जल्द ही श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए इस झूले ब्रिज की सौगात उपलब्ध कराई जाएगी, वैसे वर्तमान समय में पर्यटक गंडक बराज के रास्ते होते हुए बाल्मीकि आश्रम को जाती हैं जो कि काफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था से होकर गुजरती है।

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored