Sponsored
BUSINESS

बिहार में बस किराया महंगा, पटना से सभी जिले में जाने वाली बस ने बनाया नया रेट चार्ट, देखिए लिस्ट

Sponsored

PATNA- महंगाई की मार: बिहार में बस से सफर करना हुआ महंगा, किराए में 18 से 20 फीसदी की वृद्धि : बिहार के लोग बुधवार से 18 से 20 प्रतिशत वृद्धि के साथ बस किराया देकर सफर करेंगे। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने बुधवार से बढ़ाया गया बस किराया लागू कर दिया है। मतलब महंगाई की मार अब सफर पर सीधे तौर पर दिखेगी। रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को बढ़े हुए बस भाड़े का बोझ झेलना पड़ेगा। बुधवार से बिहार शरीफ से पटना आने और जाने वाले यात्रियों को 90 रुपये के बदले 116 रुपए किराया देना पड़ेगा।

Sponsored

पटना से नवादा जाने यात्री अब 112 रुपये बदले 165 रुपये देंगे। पटना से मुजफ्फरपुर का किराया 116 रुपये कर दिया है, पहले 90 रुपया था। पटना से बेतिया एसी बस का किराया 350 रुपये हो गए हैं, जबकि पहले 297 रुपये लिए जाते थे। पटना-बेतिया डीलक्स का भाड़ा 301 रुपये हो गए हैं। पहले 257 रुपये निर्धारित था।

Sponsored

पटना-औरंगाबाद : नया 222 रुपये- पुराना 194 रुपये, पटना- समस्तीपुर डिलक्स: नया 155 रुपये- पुराना 145 रुपये, पटना- छपरा: नया 116 रुपये- पुराना 90 रुपये, पटना-बक्सर : नया 193 रुपये- पुराना 157 रुपये, पटना- वाल्मीकिनगर एसी बस: नया 451 रुपये- पुराना 376 रुपये, पटना- राजगीर एसी बस: नया 193 रुपये- पुराना 158 रुपये, पटना- दरभंगा: नया 193 रुपये- पुराना 136 रुपये, पटना-पूर्णिया एसी: नया 468 रुपये- पुराना 410 रुपये, पटना-कटिहार एसी: नया 468 रुपये- पुराना 420 रुपये

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored