ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

बिहार में गंगा नदी पर एक और पुल का होगा निर्माण, केंद्र सरकार ने दी स्वीकृति

बेगूसराय के मटिहानी से शाम्हो के बीच नए पुल के निर्माण को अपनी स्वीकृति सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने प्रदान कर दी है। बेगूसराय में गंगा पर यह तीसरा पुल होगा। इसके साथ राज्य में गंगा पर एक और नए पुल के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।

बिहार में गंगा पर एक और नए पुल के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बेगूसराय के मटिहानी से शाम्हो के बीच नए पुल के निर्माण को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।

Sponsored

इस आशय का प्रस्ताव सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने नेशनल हाईवे आथिरटी आफ इंडिया (एनएचएआइ) को भेज दिया है। बेगूसराय में गंगा पर यह तीसरा पुल होगा।

Sponsored

पूरी प्राथमिकता के साथ इस काम को आगे बढ़ाया जाए

बेगूसराय के मटिहानी से शाम्हो के बीच गंगा पुल का प्रस्ताव पूर्व में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा गया था, पर इसे भारतमाला या फिर किसी अन्य योजना के तहत शामिल नहीं किया जा सका था।

Sponsored

इसके बाद सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसे एनएच आरिजनल योजना से अनुमति प्रदान कर दी। मंत्रालय के स्तर पर इस तरह की योजना के लिए दस हजार करोड़ रुपये का बजटीय प्राविधान किया जाता है।

Sponsored

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एनएचएआइ को इस प्रोजेक्ट के संबंध में यह निर्देश दिया है कि पूरी प्राथमिकता के साथ इस काम को आगे बढ़ाया जाए।

Sponsored

गंगा पर प्रस्तावित व निर्माणधीन पुल

Proposed and under construction bridge on Ganga
गंगा पर प्रस्तावित व निर्माणधीन पुल

– 1 . शाहपुर – दिघवारा पुल

Sponsored

– 2 . जेपी सेतु के समानांतर फोरलेन पुल

Sponsored

– 3 . गांधी सेतु के समानांतर पुल

Sponsored

– 4 . कच्चीदरगाह – बिदुपुर छह लेन पुल

Sponsored

– 5 . बख्तियारपुर – ताजपुर पुल

Sponsored

– 6 . राजेंद्र सेतु के समानांतर पुल

Sponsored

– 7 . मनिहारी – साहिबगंज

Sponsored

– 8 . भागलपुर में विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल

Sponsored

पहले भेजा गया था प्रस्ताव

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को बेगूसराय के मटिहानी से शाम्हो के बीच गंगा पुल का प्रस्ताव भेजा गया था। तब भारतमाला या फिर किसी अन्य योजना के तहत शामिल नहीं किया जा सका था।

Sponsored

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एनएचएआइ को इस प्रोजेक्ट के संबंध में यह निर्देश दिया है कि पूरी प्राथमिकता के साथ इस काम को आगे बढ़ाया जाए।

Sponsored

Comment here