Sponsored
Breaking News

बिहार में ऑनलाइन जुर्माने का चालकों ने निकाला तोड़, अब ऐसे टोल प्लाजा पार कर रहे ट्रक

Sponsored

एनएच दो पर ओवरलोडिंग माफियाओं और परिवहन विभाग के बीच शह और मात का खेल चल रहा है। कैमूर के परिवहन विभाग ने 2019-20 में ओवरलोडेड वाहनों को सड़कों पर पकड़ने के बजाय मोहनिया डिड़खिली के पास स्थित टोल प्लाजा से ऐसी गाड़ियों की लिस्ट ली और उन पर ऑनलाइन जुर्माना गाड़ी मालिकों को भेज दिया।

एनएच दो पर ओवरलोडिंग माफियाओं और परिवहन विभाग के बीच शह और मात का खेल चल रहा है। कैमूर के परिवहन विभाग ने 2019-20 में ओवरलोडेड वाहनों को सड़कों पर पकड़ने के बजाय मोहनिया डिड़खिली के पास स्थित टोल प्लाजा से ऐसी गाड़ियों की लिस्ट ली और उन पर ऑनलाइन जुर्माना गाड़ी मालिकों को भेज दिया।

Sponsored

इन गाड़ियों के मालिकों द्वारा जब तक जुर्माने की राशि नहीं भरा जाती, तब तक गाड़ी का परमिट से लेकर फिटनेस तक रिन्यूअल नहीं हो पाता था।

Sponsored

नंबर बदल कर टोल प्लाजा पार करने लगे

ऐसे में परिवहन विभाग को ओवरलोडेड वाहनों से बैठे-बैठे जुर्माने की राशि मिलने लगी थी। लेकिन, जैसे ही ओवरलोडिंग के माफियाओं को परिवहन विभाग के इस नये नियम की जानकारी हुई, तो उन्होंने इसका तोड़ निकाल लिया।

Sponsored
नंबर बदल कर टोल प्लाजा पार करने लगे

वे ट्रकों का नंबर बदल कर टोल प्लाजा पार करने लगे। परिवहन विभाग अब ट्रकों के बदले गये नंबर के आधार पर जुर्माना कर करने लगा। लेकिन,जब करोड़ों रुपये ऑनलाइन जुर्माना भरने कोई नहीं आया तो विभाग के कान खड़े हुए।

Sponsored

गाड़ी कभी कैमूर आयी ही नहीं है

इसी बीच सैकड़ों लोग गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों से यह समस्या लेकर भभुआ परिवहन विभाग पहुंच पहुंचने लगे कि उनके राज्य में उनका परमिट या फिटनेस नहीं बन पा रहा है।

Sponsored

पीड़ित लोगों ने बताया कि बिहार के कैमूर में उनकी गाड़ी पर ऑनलाइन जुर्माना लगाया गया है, जबकि उनकी गाड़ी कभी कैमूर आयी ही नहीं है। जब परिवहन विभाग यह पता चला कि जुर्माना तो ओवरलोडेड ट्रकों पर लगाया गया है।

Sponsored

दूसरे राज्यों की गाड़ियों का नंबर प्लेट कर रहे इस्तेमाल

उत्तर प्रदेश बनारस के रहनेवाले रत्नाकर राय ने डीटीओ भभुआ को आवेदन दिया है कि उनकी इनोवा (यूपी 65 एटी 8638) को ओवरलोडेड ट्रक बता कर परिवहन विभाग द्वारा 25 हजार 600 रुपये का जुर्माना लगा दिया गया है। उनकी गाड़ी यहां आयी ही नहीं।

Sponsored
दूसरे राज्यों की गाड़ियों का नंबर प्लेट कर रहे इस्तेमाल

उनकी शिकायत पर जब परिवहन विभाग ने पड़ताल की, तो पता चला है कि कोई ओवरलोडेड ट्रक ऑनलाइन जुर्माना से बचने के लिए रत्नाकर राय की इनोवा गाड़ी का नंबर प्लेट लगा कर मोहनिया टोल प्लाजा से पार हो गया है।

Sponsored

अभी तक 60 से अधिक इस तरह की शिकायतें

यह कहानी सिर्फ रत्नाकार राय की नहीं है, बल्कि यूपी 45 टी 7011 नंबर की गाड़ी पर भी 25 हजार 600 रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जबकि यह गाड़ी इ-रिक्शा है।

Sponsored
अभी तक 60 से अधिक इस तरह की शिकायतें

इसी तरह से यूपी 62 एटी 2676 पर 37 हजार 600 रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जबकि, यह टेंपो का नंबर है। परिवहन विभाग के पास अभी तक 60 से अधिक इस तरह की शिकायतें गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों के लोगों द्वारा की गयी है।

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored