Sponsored
Breaking News

बिहार में एक बार फिर BPSC के माध्यम से होगी शिक्षकों की नियुक्ति, जानिए नियम और शर्तें

Sponsored

बिहार में शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बिहार सरकार एक बड़ी सौगात लेकर सामने आई है। बता दें कि बिहार के प्राथमिक उच्च माध्यमिक तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालयों के लिए बीपीएससी के माध्यम से एक बार फिर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। बता दें कि इस बात की घोषणा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 17 अगस्त को ही कर दिया था लेकिन हाल ही में हुए नीतीश कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। जानकारी के अनुसार इसके पहले भी बीपीएससी के माध्यम से राज्य के विद्यालयों के लिए शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है।

Sponsored

जानकारी के अनुसार, बिहार में बीपीएससी के द्वरा प्राथमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 45 हजार 892 हेडमास्टरों नियुक्ति की जाएगी। इनमें 40,558 पद प्राथमिक स्कूलों के प्रधान शिक्षकों की जबकि 5,334 प्रधानाध्यापक के पद उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के होंगे। बता दे कि इसके पूर्व भी 1993 में भी शिक्षकों की बहाली के लिए बीपीएससी की ओर से परीक्षा आयोजित की गई थी। वही इस संबंध में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि अबतक बिहार के स्कूलों में सबसे वरीय शिक्षक विद्यालय का संचालन करते थे पर अब प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापकों के नए संवर्ग के पदों पर भी परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति की जाएगी।

Sponsored

इसके साथ साथ बिहार के प्राथमिक स्कूलों में प्रधान शिक्षक पद के लिए अर्हता सरकारी स्कूल में आठ साल का शिक्षण तय किया गया है। वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद के लिए अपने मूल कोटि में 8 साल पूरा करने वाले सरकारी स्कूलों के शिक्षक की इसके लिए आवेदन दे सकते हैं। इसके साथ साथ बिहार के निजी विद्यालयों जैसे सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के शिक्षक के पास 12 साल की सेवा का अनुभव होना चाहिए।

Sponsored

कैबिनेट की बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूरी योजना बन चुकी है. प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के पद पर जल्द से जल्द तैनाती की कोशिश होगी। इसके लिए बीपीएससी से भी प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का अनुरोध किया जाएगा।

Sponsored

 

 

 

input  – daily bihar

Sponsored
Sponsored
Pranav prakash

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored