Sponsored
ADMINISTRATION

बिहार में अब 46 हजार से अधिक प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षकों की होगी नियुक्ति

Sponsored

शिक्षा विभाग ने 46 हजार से अधिक प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति की अधियाचना तैयार कर ली है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को इसको हरी झंडी दे दी है। अधियाचना का प्रस्ताव सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग में जायेगा। हालाकि यह पूरी प्रक्रिया सोमवार को पूरी कर ली जायेगी।

Sponsored

सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग के दोनों निदेशालयों प्राथमिक और माध्यमिक निदेशालयों की ओर से अलग-अलग अधियाचना तैयार की गयी है। दरअसल प्राथमिक निदेशालय ने 40 हजार से अधिक प्रधान शिक्षक और माध्यमिक निदेशालय ने छह हजार से अधिक प्रधानाध्यापक की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव तैयार किया है।

Sponsored

यह उम्मीद किया जा रहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग जनवरी के प्रथम सप्ताह तक  इन दोनों पदों की नियुक्तियों के लिए विज्ञापन जारी कर देगा। ये दोनों पदों की नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित की जायेगी। हालांकि साक्षात्कार नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि इन नियुक्तियों के पद वर्षो से खाली पड़ा है। पद भर जाने से पढ़ाई की गुणवतत्ता और स्कूल प्रशासन मदुरस्त हो सकेगा।

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored