Sponsored
Breaking News

बिहार बोर्ड का कारनामा, मैट्रिक रजिस्ट्रेशनमें गड़बड़ी, मां-बाप के नाम की जगह एक्स वाई जेड भर दिया

Sponsored

मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने में गड़बड़ी, एक हजार से अधिक छात्रों के मां-बाप के नाम की जगह एक्स वाई जेड भर दिया गया : रोहतास जिले 12 हाईस्कूलों ने मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन में बड़ी गड़बड़ी की है। रजिस्ट्रेशन में छात्रों के माता- पिता की जगह कहीं एक्स-वाई-जेड तो कहीं टीईएसटी और डीएफएफ जैसे उटपटांग शब्द लिखकर भर दिए गए हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की जांच में यह मामला सामने आया है। इसके बाद परीक्षा समिति ने जिले के हाईस्कूलों के प्राचार्यों को शोकॉज किया है। रोहतास में ऐसे 12 हाई स्कूल हैं।

Sponsored

परीक्षा समिति ने कहा- अज्ञात लोगों को परीक्षार्थी बनाने का यह खेल
बिहार बोर्ड का कहना है कि यह लापरवाही के साथ धोखाधड़ी का भी विषय है। स्कूलों ने जानबूझ कर फर्जी उम्मीदवार बनाने के लिए ऐसा किया है। बोर्ड ने जिला शिक्षा अधिकारी को भी इन प्राचार्यों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बिहार बोर्ड का कहना है कि यह मामला सामने आने के बाद लग रहा है कि स्कूलों ने अज्ञात लोगों को मैट्रिक परीक्षार्थी बनाने के लिए यह चाल चली है। क्योंकि, किसी भी विद्यार्थी के माता-पिता का नाम इस तरह से नहीं हो सकता है। बोर्ड ने कहा है कि स्कूलों ने कुछ व्यक्तियों को निजी लाभ देने के लिए ऐसा किया है। बोर्ड ने कहा है कि समीक्षा में यह गड़बड़ी पकड़ी गयी नहीं तो परीक्षक और परीक्षार्थियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता था।

Sponsored

 

 

input – daily bihar

Sponsored
Sponsored
Pranav prakash

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored