Sponsored
ADMINISTRATION

बिहार के हर वार्डों में होगी इस पद पर बहाली, विभाग की तैयारी शुरू, जिलों को मिला दिशा-निर्देश।

Sponsored

बिहार के लोगों को रोजगार देने के लिए नीतीश कुमार के सरकार ने सभी विभागों में बहाली की प्रक्रिया तेज करने को कहा है। इसी कड़ी में राज्य में लगभग एक लाख बेरोजगार युवाओं को पंचायती राज विभाग के रोजगार देने की तैयारी में है। आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय पार्ट टू योजना के तहत स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव का संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से इतनी बड़ी संख्या में बहाली की जा रही है।

Sponsored

अब सॉलिड एंड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत पंचायती राज विभाग ने स्वच्छ भारत मिशन और 15वें वित्त आयोग की अनुदान की राशि से सूबे के सभी 1.10 लाख वार्डों में साफ़ सफाई सुनिश्चित करने हेतु सफाई कर्मियों की नियुक्ति पर काम शुरू कर दिया है। इससे नगर निगमों की तरह ही गांवों की गलियां भी चकाचक रहेगी। बता दें कि पंचायती राज विभाग के देखरेख में गांव के पंचायतों में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के सहयोग से हर पक्की गली नाली पक्की करण योजना और ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना का क्रियान्वयन किया गया है। उसी समिति के जरिए अब सफाई कर्मियों की नियुक्ति करने की उम्मीद है।

Sponsored

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंचायत के प्रत्येक वार्ड में सफाई सुनिश्चित करने हेतु 1.10 लाख सफाई कर्मियों की नियुक्ति होगी। राज्य सरकार गांवों में हर गली पक्की करण योजना के क्रियान्वयन के बाद अब गलियों की सफाई करने के लिए कर्मियों की नियुक्ति करने के प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, हर वार्ड में एक-एक सफाई कर्मी बहाल करने के लिए सभी जिलों को दिशा-निर्देश देने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है।

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored