Sponsored
Breaking News

बिहार के लाल अनिकेत का स्पेस मिशन अटल-1 के लिए हुआ चयन, संघर्ष भरा रहा गाँव से इसरो तक का सफर

Sponsored

अंतरिक्ष के दुनिया में बिहार की कामयाबी का डंका बजना शुरू हो गया है। इस सफलता को अर्जित करने वाले दरभंगा के अनिकेत का सफर काफी मुश्किलों से भरा था। अनिकेत के पिता बेटे की कामयाबी बताते हुए खुद के आंसू नहीं रोक पाए। वे बताते हैं कि अनिकेत का सिलेक्शन अटल-1 यान में अनुसंधान के लिए हुआ है। अनिकेत की सफलता ने पूरे बिहार को खुश होने का मौका दिया है।

Sponsored

बता दें कि अटल-1 यान अंतरिक्ष कंपनी आर्बिटक्स इंडिया एयरोस्पेस, राजस्थान के द्वारा पेश की गई प्रोजेक्ट है। इसमें स्टेज सैपरेशन सिस्टम रिसर्च कमिटी में अनुसंधानकर्ता के रूप में अनिकेत का सिलेक्शन हुआ है, जो एक बेहद ही साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं।

Sponsored

Sponsored

अनिकेत के पापा डॉ महेश मोहन झा ने बताया कि परिवार की स्थिति उतनी अच्छी नहीं है। मैं वित्त रहित कॉलेज में शिक्षक हूं और पूरे बिहार में इन शिक्षकों की कैसी स्थिति है इससे सभी भली-भांति परिचित है। फिर भी एजुकेशन से किसी तरह का समझौता ना करते हुए अपने बेटे को अच्छी शिक्षा देने के लिए हर संभव कोशिश की। अनिकेत रुड़की के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के बीटेक कंप्यूटर साइंस ब्रांच के तीसरे इयर के छात्र हैं, जिनका सलेक्शन इसरो के परियोजना में हो गया है।

Sponsored

अनिकेत ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अटल-1 यान परियोजना में अनुसंधानकर्ता के रूप में सलेक्शन से पूर्व भारतीय रिमोट सेंसिंग संस्थान, देहरादून में सलेकै हो चुके हैं, जो इंडियन रिसर्च स्पेस ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) की एक ब्रांच है। वे रिमोट सेंसिंग भौगोलिक सूचना सिस्टम, रिमोट सेंसिंग, ग्लोबल नेवीगेशन सेटेलाइट सिस्टम, डाटा वर्गीकरण, जियो प्रोसेसिंग में भी सफल प्रतिभागी हैं।

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Share
Published by
Abhishek Anand
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored