Sponsored
Breaking News

बिहार के नवादा जेल में बंद सूरज कुमार ने IIT परीक्षा में लहराया परचम, देश भर में मिला 54वां रैंक

Sponsored

बिहार में जेल से उगा ‘सूरज’… नवादा जेल में 22 वर्षीय विचाराधीन कैदी सूरज कुमार पिछले 11 महीने से बंद है. जेल के अंदर से ही सेल्फ स्टडी कर के आईआईटी जैम (IIT-JAM) परीक्षा में सफलता पाई है. देशभर में लाया 54वां रैंक मिला है. सूरज नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है : जेल शब्द सुनते ही मन में दुर्दांत अपराधियों की छवि उभरने लगती है लेकिन नवादा में बंद एक विचाराधीन कैदी ने कमाल कर दिया है. हत्या मामले में जेल में बंद सूरज ने आईआईटी जैम 2022 में देशभर में 54वां रैंक लाकर एक मिसाल कायम किया है. इसकी अब हर तरफ चर्चा हो रही है. नवादा जेल में 22 वर्षीय विचाराधीन कैदी सूरज पिछले 11 महीने से बंद है. अब स्कोरकार्ड देखकर सूरज के घर वाले भी गर्व कर रहे हैं.

Sponsored

दरअसल, सूरज नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मोसमा गांव का रहने वाला है. आरोप है कि अप्रैल 2021 को गांव के ही 45 वर्षीय संजय यादव की बुरी तरह पिटाई कर दी थी. हालत इतनी गंभीर थी कि अंत में मौत हो गई थी. इस मामले में मृतक संजय यादव के पिता ने सूरज समेत कई लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसी मामले में सूरज अप्रैल 2021 से नवादा के जेल में बंद है.

Sponsored

हाल ही में आईआईट जैम 2022 (IIT JAM 2022) की परीक्षा का स्कोरकार्ड आया है. इसमें सूरज को आईआईटी रुड़की की तरफ से 54वां रैंक मिला है. जेल के अंदर सूरज ने सेल्फ स्टडी से ही इस स्कोर को हासिल किया है. अब सूरज की इस उपलब्धि के बाद गांव में भी उसकी खूब चर्चा हो रही है.

Sponsored

आईआईटी के द्वारा हर साल जॉइंट इंडियन टेस्ट फॉर मास्टर (IIT-JAM) की परीक्षा का आयोजन होता है. यह एक एंट्रेंस एग्जाम होता है जिसके माध्यम से आईआईटी में दो वर्षीय एमएससी कोर्स में दाखिला मिलता है.

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored