Sponsored
Breaking News

बिहार के जमुई में सोना और लोहा के बाद मिला “ब्लैक गोल्ड” का भण्डार, प्रशासन हुआ अलर्ट

Sponsored

पानी की परेशानी से निजात दिलाने के लिए रविवार को हैंडपंप के लिए बोरिंग का काम शुरू किया गया। लगभग 50 फीट के बाद काला पत्थर और कोयले जैसी चीज बड़ी मात्रा में निकलना शुरू हो गया। गांव वालों का कहना है कि इस गांव में जब भी बोरिंग किया गया है तो इसी तरह से कोयले का अंश निकला है।

बिहार के लिए अच्‍छी खबर है. सोने और लोहे का भंडार मिलने के बाद अब जमुई जिले में कोयले का विपुल भंडार होने की संभावना बढ़ गई है। सरकारी हैंडपंप के लिए बोरिंग का काम चल रहा था।

Sponsored

50 फीट तक पाइप जाने के बाद कोयले का अंश आने लगा। कोयला निकलने के बाद ग्रामीण और स्‍थानीय प्रशासन भी हैरान रह गया। इससे जमीन के अंदर कोयले का भंडार होने की संभावना है।

Sponsored

आपको बता दें कि जमुई में सोने और लोहे का भंडार मिलने की बात सामने आ चुकी है। अब जमीन के अंदर कोयले का भंडार होने की संभावना सामने आने के बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।

Sponsored

जमीन के अंदर कोयले की खान होने की संभावना

जिले में सोना और लोहा के बाद जमीन के अंदर कोयले की खान होने की संभावना है। जमुई के बरहट प्रखंड के भट्ठा गांव में सरकारी चापाकल की बोरिंग के दौरान बड़ी मात्रा में कोयले का अंश निकला है।

Sponsored
जमुई में सरकारी हैंडपंप के लिए बोरिंग की जा रही थी, जब कोयले का अंश निकलने लगा

इसके बाद गांव वालों में चर्चा होने लगी है कि यहां जमीन के अंदर कोयले का भंडार है। भट्टा गांव में पानी की परेशानी को लेकर पीएचईडी विभाग बोरिंग करवा रहा था। बताया जा रहा है कि 50 फीट के बाद ही कोयले का अंश मिलना शुरू हो गया।

Sponsored

ग्रामीण क्‍या कहते हैं?

पानी की परेशानी से निजात दिलाने के लिए रविवार को हैंडपंप के लिए बोरिंग का काम शुरू किया गया। लगभग 50 फीट के बाद काला पत्थर और कोयले जैसी चीज बड़ी मात्रा में निकलना शुरू हो गया।

Sponsored

गांव वालों का कहना है कि इस गांव में जब भी बोरिंग किया गया है तो इसी तरह से कोयला का अंश निकला है। गांव के लोग इसकी जांच की मांग करने लगे हैं।

Sponsored

40 से 50 फीट की गहराई से कोयला मिलना शुरू

भट्टा गांव के सादे कोड़ा ने बताया कि गांव में जब भी चापानल के लिए बोरिंग हुआ तब यही देखने को मिला है। 40 से 50 फीट की गहराई से कोयला मिलना शुरू हो जाता है।

Sponsored

ग्रामीणों को पूरा भरोसा है कि जमीन के अंदर कोयला है। यही बात भट्टा के पड़ोसी ललमटिया गांव के प्रमोद चौधरी ने भी कही। ग्रामीणों का कहना है कि बोरिंग के दौरान निकला मलवा में कोयले ही है। ग्रामीणों का कहना है कि इसे जलाने का प्रयास किया गया तो वह ठीक कोयले की तरह जलता है।

Sponsored

प्रशासन अलर्ट

बताते चलें कि साल 2007-08 में इसी इलाके के गुरु माह में कोयले की संभावना को लेकर जिला प्रशासन ने सर्वे का काम शुरू कराया था, लेकिन वह अधूरा रह गया।

Sponsored

अब एक बार फिर जब बोरिंग के दौरान कोयले का अंश मिलने की बात सामने आई तो प्रशासन सतर्क हो गया है. डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में कई जगहों पर खनिज संसाधन मिलने के मामले सामने आए हैं।

Sponsored

जमुई जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जमीन के अंदर कई तरह के खनिज हैं। भट्टा गांव में बोरिंग के दौरान कोयला मिलने के मामले में संबंधित विभाग के अधिकारी से बात की जा रही है। कोयले की संभावना को देखते विभाग को निर्देशित कर इसकी जांच करवाई जाएगी।

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored