Sponsored
Breaking News

बिहार की पौने 2 लाख लड़कियों को मिलेंगे 50 हजार रुपये, पोर्टल पर ऐसे करना होगा आवेदन

Sponsored
बिहार में ग्रेजुएट पास पौने दो लाख छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने पर तेजी से काम चल रहा है। सभी कुलपतियों को शिक्षा विभाग में लेटर लिखकर लाभुक विद्यार्थियों के पेंडिंग एप्लीकेशन को वेबसाइट पर अपलोड कराने के लिए जरूरी तकनीकी तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। विभागीय स्तर से इस बारे में पहले ही ट्रेनिंग कार्यशाला करवाई जा चुकी है। बता दें कि पोर्टल पर आवेदन के सत्यापन होने के बाद लाभुकों के बैंक अकाउंट में प्रोत्साहन राशि के तौर पर 50-50 हजार रुपए डीबीटी के जरिए भेजी जाएगी।

शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर कहा है कि प्रदेश के यूनिवर्सिटीज में पौने दो लाख छात्राओं का आवेदन जांच हेतु पेंडिंग है। यह मामला गंभीर है। एकेडमिक सेशन 2015-18 एवं 2016-19 तथा 2017-20 में ग्रेजुएट पास छात्राओं के आवेदनों के सत्यापन नहीं होने के वजह से राशि नहीं मिली है। शिक्षा विभाग के संबंध में कई दफा की कुलपतियों को आदेश दिया है।

Sponsored

हर विश्वविद्यालय के स्तर पर एप्लीकेशनों का सत्यापन होने‌ पर लाभुक छात्राओं को राशि का भुगतान हो सकेगा। सेशन 2020-21 और 2021-22 बैच की ग्रेजुएट पास करने वाली छात्राओं के एप्लीकेशन अब पोर्टल पर अपलोड होंगे, ताकि ससमय आवेदनों का सत्यापन हो सके और प्रोत्साहन राशि लाभुकों को भेजी जा सके। पोर्टल पर आवेदन 7 जुलाई से अपलोड होगा। गलत नाम से एप्लीकेशन पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पाएगा। आवेदन के दौरान ही आवेदक का नाम, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के साथ ही किस विषय के लिए मान्यता मिली है, उसकी जांच होगी।

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored