Sponsored
Breaking News

बिहार की इन रेलवे स्टेशनों की रेवेन्यू रैंक जानकर दंग रह जाएंगे आप

Sponsored

वैसे तो हम में से अक्सर लोग ट्रेन की सफर करते हैं तो वही सफर के लिए एक-बार हमें छोटे बड़े स्टेशन या जंक्शन पर wait करनी पड़ती है जिसकी अपनी भी कुछ ना कुछ वार्षिक आमदनी होती है जैसा कि जनरल काउंटर व रिजर्वेशन काउंटर की अलग-अलग आय होती है तो वही स्टेशन की कैंपस में लगी छोटे-बड़े दुकान एवं पार्किंग की भी अलग आय होती है तो चलिए पूर्व मध्य रेलवे रेलवे के द्वारा दी गई वार्षिक कमाई वाले स्टेशनों की आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

Sponsored


बिहार में सबसे अधिक आय वाले स्टेशनों की बात की जाए तो 4.36 अरब की कमाई के साथ पटना जंक्शन सबसे पहले नंबर पर है वही 2.01 अरब की कमाई के साथ दानापुर स्टेशन दूसरे नंबर पर जबकि तीसरे नंबर पर 1.77 की आय में मुजफ्फरपुर को तीसरे स्थान पर रखी गई है इन सभी की आय में जनरल काउंटर व रिजर्वेशन काउंटर की आज भी अलग-अलग बताई गई है।

Sponsored

जबकि इसके अलावा पूर्व मध्य रेलवे के आंकड़ों में 30 अन्य स्टेशनों की आय की जानकारी भी साझा की गई है जिसमें दानापुर मंडल के 6 स्टेशन, समस्तीपुर मंडल के 8 स्टेशन एवं सोनपुर मंडल के भी 6 स्टेशन को भी शामिल की गई है तो वही अन्य स्टेशनों की आय की बात की जाए तो दरभंगा जंक्शन 7 वे स्थान पर, हाजीपुर 15 वे, पाटलिपुत्र 14 वे समस्तीपुर 9 वे एवं विशेष निम्न है।

Sponsored
  • पटना  4365771063
  • दानापुर 2011893642
  • मुजफ्फरपुर 1778085469
  • दीनदयाल उपाध्याय 1492217686
  • गया जंक्शन 1219247963
  • दरभंगा जंक्शन 1190312303
  • धनबाद 1029410950
  • समस्तीपुर जंक्शन 925339045
  • बक्सर 672360348
  • आरा जंक्शन 582210830
  • बरौनी जंक्शन 578886486
  • सहरसा जंक्शन 546946067
  • हाजीपुर जंक्शन 452936476
  • किऊल जंक्शन 281415956
  • बापूधाम मोतिहारी 266739877
  • मधुबनी 234407838
  • सोनपुर जंक्शन 222810992
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored