Sponsored
Breaking News

बिजली उत्पादन के क्षेत्र में NTPC का जलवा, इस तिमाही किया 17671 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन

Sponsored

बिजली कंपनी एनटीपीसी विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में लगातार कामयाबी की पटकथा लिख रही है। अब एनटीपीसी ने एक और रिकॉर्ड बना लिया है। संयुक्त उद्यम एवं उससे जुड़े हुए कंपनियों ने एनटीपीसी पूर्वी सेक्टर-१ यूनिटों ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले तिमाही में टोटल 17671 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादित किया, जो गत वर्ष के अपेक्षा 30.48 प्रतिशत से अधिक है। बता दें कि पूर्वी क्षेत्र मुख्यालय ने शुक्रवार को बयान जारी कर इस बाबत जानकारी दी।

Sponsored

बता दें कि देश में बिजली की सबसे ज्यादा डिमांड 9 जून 2020 को 2,10,792 मेगा वाट दर्ज की गई और 4,712 मिलियन यूनिट बिजली खपत हुई। ऐसा माना जाता है कि बिजली की बढ़ रही मांग देश की वित्तीय सुधार और ऊर्जा खपत का मुख्य संकेतक है। बिजली उत्पादकों और रिफाइनरी की इकोनामिक में आम रूप से समग्र मांग से जुड़ी होती है।

Sponsored
प्रतीकात्मक चित्र

एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक शीतल कुमार ने कंपनी की सफलता के बारे में जानकारी दी। और कहा कि विशेष तौर पर वार्ड प्लांटों का उर्जा प्रोडक्शन प्रदर्शन बिजली के क्षेत्र में हमारी विशेषताओं का एक संकेतक है, जो मजबूत संचालन और रखरखाव सिस्टम के साथ ही कंपनी की टीम की ओर से की गई प्रणाली सुधार तंत्र पर लगातार ध्यान केंद्रित रहने के कारण ऐसा संभव हो पाया है।

Sponsored

एनटीपीसी का क्षेत्रीय मुख्यालय देश के सात बड़े शहरों में है, उन्होंने एनटीपीसी पूर्वी विद्युत उत्पादन संयंत्रों के द्वारा बिहार की विद्युत आवश्यकताओं को पूर्ण किए जाने हेतु योगदान के विषय में बताया, बिजली कंपनी के प्रवक्ता अभिषेक चंद्रा ने कहा कि बिहार में एनटीपीसी संयंत्रों से कुल 6030 मेगावाट विद्युत का आवंटन है, जिसमें एनटीसी के पूर्वी क्षेत्र 1 की हिस्सेदारी 5428 मेगावाट की है।

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored