Sponsored
National

पटना मेट्रो प्रोजेक्ट में हुआ बदलाव, पीएमसीएच को सबसे पहले मिलेगी कनेक्टिविटी, जाने डिटेल्स

Sponsored

पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का काम अब गति पकड़ने लगा है। मरीजाें की सुविधा के लिए पीएमसीएच को सबसे पहले मेट्रो कनेक्टिविटी देने की याेजना है। पीएमसीएच मेट्रो स्टेशन की लाइन अस्पताल परिसर के नीचे से गुजरेगी।

Sponsored

यह स्टेशन पटना मेट्रो रेल परियोजना के 14.45 किमी लंबे पटना रेलवे स्टेशन-पाटलिपुत्र बस टर्मिनल कॉरिडोर (लाइन-2) का हिस्सा होगा।

Sponsored

पहले एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन का था प्रस्ताव

प्रवेश-निकास द्वारों के दोनों ओर कनेक्टिविटी के लिए 30 मीटर का एक छोटा सब-वे भी बनाया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन में दो लिफ्ट और तीन एस्केलेटर होंगे।

Sponsored

Sponsored

मूल रूप से यहां एलिवेटेड स्टेशन का प्रस्ताव था। इस डिजाइन के अनुसार इसकी लाइन को बहुत घनी आबादी वाले आवासीय और कॉमर्शियल क्षेत्रों से होकर गुजरना था।

Sponsored

बाद में यह महसूस किया गया कि एलिवेटेड खंड में आसपास के ढांचों को बड़ी संख्या में आंशिक तौर पर अथवा पूरी तरह से ढहाना पड़ेगा।

Sponsored

स्टेशन के डिजाइन के अनुसार आवश्यक फेरबदल

इसके अतिरिक्त, इस व्यस्त रोड पर एलिवेटेड वाया डक्ट के निर्माण से सड़क जाम हाेगा, क्योंकि कैथोलिक चर्च और पीएमसीएच के बीच अशोक राजपथ बहुत संकरा है।

Sponsored

फलस्वरूप, पीएमसीएच स्टेशन का एक अनूठा डिजाइन तैयार करते हुए यह सुनिश्चित किया गया कि हॉस्पिटल परिसरों के कारण स्टेशन के निर्माण कार्य प्रभावित न हों।

Sponsored

Sponsored

अशोक राजपथ के प्रस्तावित फ्लाईओवर में भी स्टेशन के डिजाइन के अनुसार आवश्यक फेरबदल किए गए। ताकि प्रस्तावित फ्लाईओवर को ध्यान में रखते हुए स्टेशन के निर्माण की व्यवहार्यता सुनिश्चित हो सके।

Sponsored

मरीजों को आने-जाने में होगी सहूलियत

सिस्टम के लिए उपयुक्त स्थान की अपेक्षा के साथ ही साथ यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए सिस्टम की रूपरेखा और आकार को पीएमसीएच के विशिष्ट डिजाइन के अनुसार तैयार किया गया था, जो अन्य स्टेशनों से भिन्न है।

Sponsored

Sponsored

इसके अलावा, प्रवेश स्थलों की परिस्थितियों और संबंधित वर्टिकल मूवमेंट स्थलों तथा मार्गों को उपलब्ध भूमि और सरफेस तथा इस स्थान विशेष के लिए सड़क मार्गों के अनुसार डिजाइन किया जाना था।

Sponsored

शहर के लाखों यात्रियों को लाभ

इस कारण इस स्टेशन के प्रवेश द्वार, कॉन्कोर्स की रूपरेखा के साथ-साथ संबद्ध एरिया को अनूठा डिजाइन दिया गया है। गौरतलब है कि पटना शहर बड़े पैमाने पर होते शहरीकरण तथा आर्थिक गतिविधियों के चलते बहुत तेजी से विकसित हो रहा है।

Sponsored

31 किमी लंबी पटना मेट्रो रेल परियोजना जिसमें दानापुर-मीठापुर-खेमनी चाक कॉरिडोर (लाइन-1) और पटना रेलवे स्टेशन- पाटलिपुत्र बस टर्मिनल कॉरिडोर (लाइन-2) शामिल हैं।

Sponsored

इससे शहर के लाखों यात्रियों को लाभ होना संभावित है और इससे वाहनों की संख्या भी कम होगी तथा भीड़भाड़ में भी कमी आएगी।

Sponsored
Sponsored
Abhishek Anand

Leave a Comment
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored